Bareilly News: गोवंश का अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Bareilly News: योगी सरकार की लाख कोशिश के बाद भी गोवंश की हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला मीरगंज के ग्राम सिंधौली की गोंटिया से आया है।
Bareilly News: योगी सरकार की लाख कोशिश के बाद भी गोवंश की हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला मीरगंज के ग्राम सिंधौली की गोंटिया से आया है। जहाँ गन्ने के खेत मे गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि गांव के रहने वाले दो युवक सुबह सुबह गन्ने के खेत मे पानी लगाने जा रहे थे कि तभी मेड़ किनारे उनको गोवंश का सिर और अवशेष पड़े मिले जिसके बाद युवकों ने गांववालों को इसकी सूचना दी।
गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष पड़े होने की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गोवंश का वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही सीओ डॉ दीपशिखा अहिबरन और प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि उनको गोवंश के अवशेष गन्ने के खेत के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले तस्कर को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। सीओ डॉ दीपशिखा अहिबरन ने बताया कि गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर वो फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचीं। सोशल मीडिया पर जो गोवंश का वीडियो वायरल हो रहा है। उस तरह के कोई अवशेष मौके पर नहीं मिले हैं। फ़ोर्स लगातार गन्ने के खेत में सर्च कर रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसकी जांच कराई जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया जा रहा है।