Bareilly News: होली का रंग हुआ बेरंग, ट्रेन की चेपट में आए साले-बहनोई, मौत

Bareilly News: सुभाषनगर क्षेत्र की मढ़ीनाथ पुलिया के ऊपर दो लोग रेलवे ट्रैक पर पैदल जा रहे थे, जोकि रिश्ते में साले और बहनोई बताए जा रहे है। दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे नीचे गिरकर घायल हो गए।

Written By :  Durgesh Sharma
Report :  Sunny Goswami
Update:2024-03-24 10:11 IST

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जनपद में एक परिवार के लिए होली का पर्व हमेशा के लिए याद रहेगा। सुभाषनगर क्षेत्र की मढ़ीनाथ पुलिया के ऊपर दो लोग रेलवे ट्रैक पर पैदल जा रहे थे, जोकि रिश्ते में साले और बहनोई बताए जा रहे है। दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे नीचे गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जह एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर बाद दूसरे युवक की भी मौत हो गई।

ट्रेन से टकराकर नीचे गिरे युवक

मढ़ीनाथ क्षेत्र के यादव गली में रहने वाले छोटेलाल ने कहा कि उनका बेटा आनंद (18) और दामाद सौरभ कुमार (20) बीती रात करीब आठ बजे दुकान से बताशे लेने गए थे। सौरभ कुमार जिला बदायूं के थाना उघैती के गंदरौली का निवासी था। थाना प्रभारी मढ़ीनाथ प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों शख्स सिटी स्टेशन के सामने मढ़ीनाथ पुलिया के ऊपर रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। तभी जंक्शन की ओर आ रही ट्रेन से टकराकर दोनों नीचे गिर गए।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकरी पर चौकी इंचार्च प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय मौके पर पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि आनंद को भर्ती कर लिया, लेकिन कुछ देर बाद वह भी दम तोड़ दिया। साले और बहनोई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

2023 में हुई थी शादी

बेटी के पिता छोटे लाल ने कहा कि उन्होंने बेटी किरन की शादी जून 2023 में सौरभ के साथ हुई थी। सौरभ परिजनों के बुलाने पर पहली होली कराने के लिए बेटी को बरेली लेकर आए थे। वह पेंट का काम करते थे। वहीं दोनों की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का बुराहाल है। किरन और उसकी मां का रो रोकर बुराहाल है। किरन कभी भाई का फोटो देखकर बिलख पड़ती तो कभी पति का तस्वीर देखकर दहाड़े मारने लगती। ऐसा ही हाल उसकी मां का भी है।

Tags:    

Similar News