Bareilly News: उधारी के रुपए मांगना पड़ा महंगा ,जानलेवा हमला
Bareilly News: थाना बारादरी क्षेत्र के कसाई टोला के रहने वाले आसिफ की बेकरी की दुकान है। आरोप है कि इमरान नाम का व्यक्ति उसकी दुकान से पैंतीस सौ रुपए का सामान ले गया और रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कहकर दुकान से चला गया।
Bareilly News: दुकानदार ने उधारी के रुपए मांगे तो दबंगों ने दुकानदार और उसके भाईयो पर डंडे ,चैन ,और तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे की बट के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना बारादरी क्षेत्र के कसाई टोला के रहने वाले आसिफ की बेकरी की दुकान है। आरोप है कि इमरान नाम का व्यक्ति उसकी दुकान से पैंतीस सौ रुपए का सामान ले गया और रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कहकर दुकान से चला गया। ऑनलाइन रुपए नही मिलने पर आसिफ ने इमरान को कॉल मिलाकर उधार के रुपए मांगे और वो उसके साथ गाली गलौच करने लगा जिसके बाद 21 दिसंबर को इमरान अपने साथी रेहान, जहांगीर और एक अज्ञात युवक के साथ आसिफ की दुकान पहुंचा और लाठी, चैन, से हमला कर दिया,
इस दौरान तमंचे की बट से आसिफ के भाई शावेज़ को घायल कर दिया, हमले में घायल युवक को परिवार के लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद सहित एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य से भी मिला और आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल भेजने की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के लोगो ने मारपीट का साक्ष्य भी एसएसपी को दिखाया जिसमें आरोपी युवक मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं।