Basti News: बस्ती में अनूठा मामला, संपत्ति लेने के लिए सगे भाइयों ने छोटी बहन को दिखा दिया विवाहिता

Basti News: दुबौलिया थाना क्षेत्र के वानेपुर गांव में सगे भाइयों ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को कागजात में विवाहित दिखाकर पिता की संपत्ति को अपने नाम वरासत दर्ज करा लिया।

Report :  Amril Lal
Update:2023-01-02 18:16 IST

जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पहुंची पीड़िता।  

Basti News: बस्ती जिले में जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत सत्य चरितार्थ हो रही है. मामला है दुबौलिया थाना क्षेत्र के वानेपुर गांव का जहां दो सगे भाइयों ने 2012 में पिता की मृत्यु होने पर धोखे से अपनी ही 14 वर्षीय नाबालिग बहन रुचि सिंह को विवाहित दिखाकर उस समय के हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की मिली भगत से पिता की संपत्ति को अपने नाम वरासत दर्ज करा लिया।

पीड़िता रुचि सिंह ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

2022 में जब मां की मृत्यु हुई तो दुबारा मां के नाम बची हुई सम्पत्ति को‌ भी हड़पने के लिए उसे शाद शुदा दिखाकर उसे जान से मार डालने की योजना बना रहे हैं। पीड़िता रुचि सिंह ने जिलाधिकारी बस्ती से प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके पिता विजय बहादुर सिंह पुत्र रामराज सिंह की मृत्यु जब वह 14 साल की थी तभी हो गई थी उस समय उसके भाइयों राणा प्रताप सिंह वा राना प्रताप सिंह ने हल्का लेखपाल व कानूनगो को मिलाकर पका 11 के तहत बिना जांच पड़ताल के उसे पीड़ित लड़की को विवाहित दिखाए कर वरासत करवा लिया।

पिता की मृत्यु के 10 वर्ष बाद जब मां उषा सिंह की मृत्यु सितम्बर 2022 में हुई तो पता चला कि मां की सम्पत्ति पर भी दोनों भाई तनहा अपना नाम दर्ज करने के प्रयास में हैं। दोनों उसके विवाहित होने का फर्जी कागजात तैयारी कराकर उसका अंश हड़पने की साजिश कर रहे हैं। उसका एक भाई पुलिस विभाग तथा दूसरा अपराधी प्रवृत्ति का है जिससे उसे अपनी जान का ख़तरा है।

पीड़िता ने वरासत की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग

पीड़िता ने वरासत की जांच करवाकर तत्कालीन लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा‌ है कि यदि वह शादीशुदा है तो उसके पति को खोजकर उसके सामने लाया जाए अन्यथा कि दशा में उसे न्याय दिलाया जाए। उसके भाइयों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है वह कहां जाए।

मामले को लेकर कार्रवाई करने के लिए आदेशित कर दिया है: DM

उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी बस्ती ने उपजिलाधिकारी हरैया को मामले की जांच सौंपी है। वहीं, जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिए आदेशित कर दिया है और उन्होंने कैमरे पर बयान देने से मना कर दिया और कहा कि इसकी हम जांच करा लें इस पूरे घटनाक्रम में कौन दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद बयान देंगे।

Tags:    

Similar News