Kannauj News: मुलायम सिंह पर अभद्र बयान पर आग बबूला हुईं सपा नेत्री राजू महंत राजू दास के पोस्टर पर पोती कालिख, जूतों से रौंदा
Kannauj News: सपा नेत्री ने मुलायम सिंह यादव को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी पर महंत राजू दास पर अपनी भड़ास निकाली। महंत राजू दास के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए सपा नेत्री शशिमा सिंह दोहरे ने उनके चित्र को जूतियों से भी रौंदा;
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक सपा नेत्री ने मुलायम सिंह यादव को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी पर महंत राजू दास पर अपनी भड़ास निकाली। महंत राजू दास के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए सपा नेत्री शशिमा सिंह दोहरे ने उनके चित्र को जूतियों से भी रौंदा।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह से ही कन्नौज जिले में सपा नेताओं ने महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचकर मांग की। जिसके बाद सपा नेत्री ने महंत राजू दास के सपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर गुस्सा निकाला।
समाजवादी पार्टी की अनुसूचित महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शशिमा सिंह दोहरे आज समर्थकों के साथ पहले सपा कार्यालय पहुंचकर दिवंगत सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और फिर उसके बाद अपने घर के बाहर पहुंचकर उन्होंने मुलायम सिंह के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर महंत राजू दास पर अपना गुस्सा उतारा गुस्सा। महंत राजू दास के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए उन्होंने अपने पैरों से उनके चित्र को रौंद डाला और कहा कि एक संत महंत की ऐसी भाषा बहुत ही अशोभनीय है।
क्या है पूरा मामला?
प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की स्मृति सेवा संस्थान ने अपने टेंट में सपा संस्थापक की मूर्ति लगवाई थी, जो आकर्षण का केंद्र बन गई। सपा कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान के बाद मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को देखने आ रहे थे। अखिलेश यादव ने भी इस मूर्ति का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि आप कुंभ में जा रहे हैं तो मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का दर्शन जरूर करें। इसके बाद, महंत राजू दास ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर लघुशंका करके जाएं।" यह टिप्पणी सपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से चुभी और गुस्से का कारण बनी।