Hathras News: होटल मालिक से घूस की मांग करते एसओजी सिपाही का ऑडियो हुआ वायरल, सस्पेंड
Hathras News: हाथरस जिले में एक वायरल ऑडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, जिसमें एक एसओजी सिपाही और होटल मालिक के बीच घूसखोरी को लेकर बातचीत हो रही है। इस ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हरकतें तेज हो गईं।;
Hathras News: हाथरस जिले में एक वायरल ऑडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, जिसमें एक एसओजी सिपाही और होटल मालिक के बीच घूसखोरी को लेकर बातचीत हो रही है। इस ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हरकतें तेज हो गईं। ऑडियो में एसओजी के सिपाही सोनवीर सिंह को होटल मालिक से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि होटल में गलत काम हो रहा है और उसे रोकने के बदले में सिपाही होटल मालिक से पैसे की मांग कर रहा है। वीडियो में सिपाही द्वारा धमकाने और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा है।
इस ऑडियो में सिपाही होटल स्वामी से यह कह रहा है कि उसके पास एक वीडियो है जिसमें स्कूल ड्रेस में एक लड़की दिखाई दे रही है और उसे यह वीडियो दिखाने का दबाव बना रहा है। इसके अलावा, सिपाही यह भी कहता है कि वह किसी पैसे के लालच में नहीं है, लेकिन दूसरों को उसने पैसे की मांग करते हुए धमकाया है। सिपाही ने होटल मालिक से कहा कि उसे 20 तारीख तक रुपयों का इंतजाम करना होगा। वहीं, होटल मालिक की ओर से दी जा रही प्रतिक्रिया पर सिपाही उसे और अधिक धमकाते हुए कहता है कि "अगर आप ऐसा नहीं करते तो मुझे मजबूरन कदम उठाना पड़ेगा।"
दो वायरल वीडियो में से एक वीडियो सात मिनट 11 सेकंड का है, जबकि दूसरा वीडियो छह मिनट 14 सेकंड का है। दोनों वीडियो में सिपाही की घूसखोरी की कोशिश साफ तौर पर दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला पुलिस प्रशासन के ध्यान में आया और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसओजी सिपाही के खिलाफ तत्काल सस्पेंशन की कार्रवाई की। एसओजी प्रभारी को भी तलब किया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस के किसी भी कर्मी की घूसखोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो। इस घटना ने पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए हैं और अब यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन इस मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करता है।