Basti News: बस्ती पुलिस का कारनामा! जिस शख्स का अपहरण कर दबंगों ने पीटा, उसी परिवार के खिलाफ केस दर्ज

Basti News: पीड़ित परिवार ने ये भी आरोप लगाया कि 'ग्राम सभा में मेरी जमीन है जिसको लेकर गांव के दबंगों द्वारा दबाव दिया जा रहा है, कि सुलह समझौता कर लीजिए। नहीं तो हम हत्या कर देंगे।'

Report :  Amril Lal
Update:2022-07-30 20:18 IST

मीडिया से बात करता पीड़ित पक्ष 

Basti News : योगी सरकार लगातार दावा करती रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त है और कार्रवाई कर रही है। वहीं, बस्ती पुलिस लगातार इसके उलट ऐसे कारनामे करती रही है, जो सरकारी दावे की हवा निकालने के लिए काफी है। ताजा मामले में बस्ती पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार से एक शख्स का अपहरण हुआ था। पुलिस पर आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में उल्टे पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने बस्ती के पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं।

क्या है मामला?

यह मामला बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र का है। मुंडेरवा बाजार निवासी झिनका उर्फ श्रवण कुमार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, कि मेरे भांजे का गांव के दबंगों ने अपहरण कर लिया। वो उसे बाइक पर उठा ले गए। उन्होंने अपने घर पर लाठी-डंडों से पिटाई की। दीवार पर सिर पटक कर मारा-पीटा। इसके बाद जब हम शिकायत करने थाने पहुंचे तो दबंगों के दबाव में मुंडेरवा पुलिस ने उल्टा हमारे ऊपर ही एफआईआर दर्ज ली। अब पुलिस गिरफ्तारी का दबाव बना रही है।


पुलिस कर रही एकतरफा कार्रवाई

शनिवार को पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की बात बताई। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने कहा, 'इस मामले में राजनीतिक दबाव काम कर रहा है। पुलिस लगातार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जब मेरे भांजे का घर से अपहरण किया गया तब क्यों नहीं पुलिस ने कोई कार्रवाई की। मुझे थाने से खदेड़ दिया गया। यह कहा गया तुम झूठे हो।'


'नहीं तो,..हत्या कर देंगे'

पीड़ित परिवार ने ये भी आरोप लगाया कि 'ग्राम सभा में मेरी जमीन है जिसको लेकर गांव के दबंगों द्वारा दबाव दिया जा रहा है, कि सुलह समझौता कर लीजिए। नहीं तो हम हत्या कर देंगे। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि, ग्राम प्रधान होने के नाते सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के दबाव के चलते मुंडेरवा पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।'

क्या बताया पीड़ित ने

पीड़ित शिवम ने बताया कि, 'मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग आए और मामा के बारे में पूछने लगे। उन्होंने मुझे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाया और मुंडेरवा बाजार के एक मकान में ले गए। वहां मुझे बहुत पीटा। मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। उलटे पुलिस हमारे खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है। मुंडेरवा पुलिस सत्ता के दबाव में है।'

क्या कहा एसपी ने?

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से जब इस संबंध में उनके मोबाइल नंबर पर बात किया गया तो उनका मोबाइल पीआरओ ने उठाया। पीआरओ ने कहा, 'अभी हम बात करके आपको अवगत कराएंगे।' लेकिन, खबर लिखे जाने तक पीआरओ की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

Tags:    

Similar News