Election 2024 : बस्ती में विपक्ष पर गरजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, सपा को सांपनाथ, बसपा को नागनाथ और कांग्रेस को कालियानाग बताया
Election 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा के शिवपुर गांव में पहुंचे, उन्होंने वहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
Election 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा के शिवपुर गांव में पहुंचे, उन्होंने वहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सांपनाथ, बसपा नागनाथ और कांग्रेस कालियानाग है। यह सेवा करने का काम नहीं, डसने का काम करते हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पिछले विधानसभा में सपा को सफलता मिल गई, उनके 100 से ज्यादा विधायक हो गए, लेकिन अब उनके आधे से ज्यादा विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। वो लोग सोच रहे हैं कि कैसे भाजपा में आ जाएं। उन्होंने कहा कि सपा का यूपी में खाता नहीं खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है, कन्नौज हार गए हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली में भी कमल का फूल खिलने जा रहा है। पिछले दिनों आपने देखा है कि माफिया मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत हो गई, नहीं तो उसे फांसी की सजा होती।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठ के निमंत्रण को ठुकरा दिया था
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव माफिया मुख्तार की मौत के बाद उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे, लेकिन जब उनको राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया तो उसको उन्होंने ठुकरा दिया, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने नहीं गए। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद अखिलेश लंदन और राहुल गांधी इटली चले जाएंगे।
केजरीवाल पर भी बोला हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, 80 प्रतिशत वोट हमारा है, 20 प्रतिशत वोट में भी बंटवारा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें, उन्होंने इतनी शराब घोटाले पी ली है कि बाहर आकर उलूल-जुलूल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल फिर से 2 तारीख को जेल जाने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में गुंडे बिल में घुस गए हैं। उत्तर प्रदेश ने जिस तरह से देश में अपनी पहचान बनाई, वह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ है।