Basti News: बिल्डिंग मटेरियल दुकान का नौकर निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Basti News: बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 1 जनवरी को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के राम जनक वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी श्रीगीनारी ने मुकदमा लिखवाया था कि मेरे गिट्टी मोरंग की दुकान से 20 लख रुपए, नगद जेवर चोरी हो गया है।;
Basti News: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है जिसमें बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। आज इस घटना का खुलासा करते हुए बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 1 जनवरी को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के राम जनक वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी श्रीगीनारी ने मुकदमा लिखवाया था कि मेरे गिट्टी मोरंग की दुकान से 20 लख रुपए, नगद जेवर चोरी हो गया है, पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिखकर मुकदमे की जब विवेचना चालू की तो पता चला कि नौकर ही चोर है। क्योंकि नौकर चोरी कर दुकान से फरार हो गया था।
पुलिस ने बरामद किया सामान
परशुरामपुर थाने की पुलिस ने जब चोर की तलाश की तब पता चला कि रामजनक वर्मा के दुकान पर सरवन कुमार निवासी लव कहिए मल्लापुर थाना, इशरत नगर जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले अक्सर घर के अंदर जाकर खाना खाता था और हमेशा आना-जाना लगा रहता था।
पुलिस टीम को को 25 हजार का पुरस्कार
अभिनंदन पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया वहीं पकड़े गए आरोपी सरवन कुमार मौर्य के पास से पुलिस ने 10 लाख ₹2000 नगर एक जोड़ी चांदी सफेद धातु, तीन कान का झाला पीला धातु का. चार आदत चैन पीला धातु का पुलिस ने बरामद किया है । वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती ने परशुरामपुर थाने की पुलिस टीम को को 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है।