Basti News: गांव के विकास के नाम पर लूट! सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप, जांच कमेटी गठित

Basti News: दुबौलिया ब्लाक के पायकपुर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। ग्रामीणों द्वारा बस्ती मंडल के कमिश्नर और जिला अधिकारी बस्ती से शिकायत की गई, जिसके बाद डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।;

Update:2023-08-18 18:31 IST

Basti News: दुबौलिया ब्लाक के पायकपुर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। ग्रामीणों द्वारा बस्ती मंडल के कमिश्नर और जिला अधिकारी बस्ती से शिकायत की गई, जिसके बाद डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।

सरकार के आदेशों को किया गया दरकिनार

केंद्र और प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। और बार-बार अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि गांव में विकास तेजी से किया जाए, जिससे गांव की जनता खुशहाल हो सके। प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि गांव में नाली, सीसी रोड, बिजली, पानी, शिक्षा आदि व्यवस्थाएं तत्काल की जाएं। जिससे गांव में हर सुविधा उपलब्ध हो और ग्रामीण क्षेत्र की जनता खुशहाल हो सके लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान की मिलीभगत के कारण इस गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है।

ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट!

मामला बस्ती जिले के दुबौलिया विकासखंड के पायकपुर ग्राम पंचायत का है। जहां ग्रामीण रविंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि हमारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। तालाब सुंदरीकरण के साथ ग्रामसभा में सड़कों की साफ-सफाई कराने के नाम पर लगभग 35 लाख रुपए से अधिक निकाल लिया गया, लेकिन जमीन पर कोई ना साफ-सफाई हुई, ना तालाबों का सुंदरीकरण हुआ। आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर सरकारी धन को निकाल लिया गया, जिसकी शिकायत लिखित रूप में जिला अधिकारी बस्ती से की गई। जिलाधिकारी बस्ती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय टीम को गठित कर दिया है। जांच करने का आदेश दिया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच टीम गांव में पहुंची और शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए स्थानों पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम ने बताया जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

इस संबंध में जिला अधकारी बस्ती प्रियंका निरंजन ने बताया कि ग्राम पंचायत पायकपुर 35 लाख रुपए ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निकाल लिया गया और आरोप है कि काम नहीं कराया गया है। जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News