Basti News: 25 हजार की इनामी पूर्व महिला ग्राम प्रधान को एसटीएफ व पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, सरकारी धन के गबन मामले में थी तलाश
Basti News: विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के ग्राम पंचायत पोखर भिटवा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान तत्कालीन ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य पर मनरेगा के तहत फर्जी विकास कार्य दिखाकर 10 लाख 47 हजार 564 रुपए के सरकारी धन का गबन कर लेने की शिकायत की गई थी।;
Basti News: एसटीएफ लखनऊ और वाल्टरगंज पुलिस टीम ने लाखों रुपए सरकारी धन का गबन करने के मामले में पूर्व महिला ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की है। वह काफी समय से फरार चल रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बता दें कि विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के ग्राम पंचायत पोखर भिटवा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान तत्कालीन ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य पर मनरेगा के तहत फर्जी विकास कार्य दिखाकर 10 लाख 47 हजार 564 रुपए के सरकारी धन का गबन कर लेने की शिकायत की गई थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन डीएम सौम्या अग्रवाल ने जांच कराई, प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर गबन की धनराशि को तत्कालीन ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी, सचिव राजन चौधरी, निशात अफरोज ग्राम विकास अधिकारी/सचिव, रमाकांत वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव, अशोक कुमार चौधरी तत्कालीन तकनीकी सहायक मनरेगा से वसूल करने, अनुशासनात्मक व विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिव कुमार लाल ने मामले में वाल्टरगंज थाने में तहरीर दी थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पोखरभिटवा निवासी पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी (47) की गिरफ्तारी एसटीएफ लखनऊ और वाल्टरगंज पुलिस टीम ने मुंडेरवा बाजार स्थित उसके भाई राजमणि चौधरी के घर के बाहर से की गई है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी, एसओ वाल्टरगंज रामदेव, एसआई एसटीएफ प्रताप नरायन सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, कुलदीप सिंह, दिलीप, मुकेश प्रजापति, वाल्टरगंज थाने के हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल रविशंकर गौड़, प्रियंका यादव, शिवानी बाजपेयी शामिल रहे।