Basti News: ट्रेन कोच अटेंडेंट ही निकले शराब तस्कर, बिहार ले जा रहे थे शराब, ऐसे हुआ खुलासा
Basti News: बस्ती रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
Basti News: बस्ती रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
कोच अटेंडेंट होने की वजह से कोई शक नहीं करता था
जांच के दौरान तस्करों में दो कोच अटेंडेंट और एक यात्री शामिल बताया गया है। जो लखनऊ टू छपरा ट्रेन के कोच में अवैध रूप से शराब तस्करी कर ले जा रहे थे। तस्कर शराब को बिहार ले जाकर अवैध रूप से तीन से चार गुना दाम पर बेचते थे। पकड़े गए शराब तस्करी के आरोपित संजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मण और सुनील कुमार बिहार के रहने वाले हैं। तीनों शराब तस्कर ट्रेन में कोच अटेंडेंट हैं, जिसकी वजह से कोई इन पर शक नहीं करता था।
बिहार में शराबबंदी का उठाते थे फायदा, भारी मात्रा में बोतलें हुईं बरामद
इनके पास से लगभग 65 हजार को अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पकड़ी गई शराब में ब्लैक डॉग, रॉयल स्टेग, ऑफिसर चॉइस ब्रांड की भारी मात्रा में बोतल बरामद हुई है। यह गैंग काफी समय से ट्रेन से अवैध रूप से शराब तस्करी कर बिहार ले जाता था। बिहार में शराब बंद होने की वजह से भारी डिमांड रहती है। उसी का फायदा उठाते हुए यह गैंग अवैध रूप से शराब को तीन से चार गुना रेट पर बिहार में बेच कर मोटा मुनाफा कमाता था।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना तीन चार दिन पहले से मिल रही थी। उसी क्रम में तीन शराब तस्करों को अरेस्ट किया गया है, जिनमें से दो कोच अटेंडेंट और एक यात्री है। यह गैंग बिहार में शराब ले जाकर कई गुना दामों पर बेचता था। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जब ट्रेन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है तो पीने के बहाने थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीदी जाती है ताकि स्टेशन पर शराब की खेप पकड़ी न जा सके।