Hardoi News: जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लाभार्थियों को अभी तक नहीं मिल सके आवास

Hardoi News: आपको बता दे विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत पुरवा बाजीराव के मजरे पुरवा बाजीराव, पड़रिया, निबहा गांव के लोगों ने आवास ना मिलने की बात कही है। जबकि लाभार्थियों ने आवास को लेकर जिम्मेदारों को पहले से कई बार अवगत कराया है।

Update: 2023-03-24 11:31 GMT
छप्पर के बाहर खड़ा परिवार (फोटो: सोशल मिडिया)

Hardoi News: दशकों गुजर जाने के बाद भी अभी तक लाभार्थियों को आवास नही मिल सका। जो अभी तक सरकार की योजना से कोसों दूर भटक रहे हैं। आपको बताते विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत पुरवा बाजीराव के मजरे पुरवा बाजीराव, पड़रिया, निबहा गांव के लोगों ने आवास ना मिलने की बात कही है। जबकि लाभार्थियों ने आवास को लेकर जिम्मेदारों को पहले से कई बार अवगत कराया था।

उसके बावजूद भी आज तक आवास न मिलने के चलते तमाम गरीब असहाय लोग कच्चे घर व त्रिपाल के नीचे जिंदगी काटने पर विवश हैं। पुरवा बाजीराव गांव के देशराज सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने बताया आवाज ना मिलने से कच्चे घर में रहकर जीवन यापन करते हैं। जिम्मेदारों से आवास के लिए कई बार कहा लेकिन अनसुना कर दिया। वही निबहा निवासी रिंकी पत्नी जयराम ने आवास न मिलने को लेकर आंखों से आंसू टपक पड़े बताया कि कई बार आवास के लिए जिम्मेदारों से कहां गया।

लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न हो सकी। इस टूटी हुई झोपड़ी में बरसात के समय में रोटी बनाना दुश्वार हो जाता है। निबहा ही गांव के शिवनंदन पुत्र लाला, सुषमा पत्नी नरेंद्र ने बताया कच्चे घर में रहने के लिए मजबूर हमें आवास दिया जाए। पड़रिया निवासी नीलू सिंह पत्नी अशोक सिंह बताते हैं 7 लोगों का परिवार है। कच्चे घर में रहकर गुजारा करना पड़ रहा है।आवास के लिए शिकायत की जिसमें अपात्र बता दिया गया। गांव के ही श्यामलाल पुत्र परागी लाल ने जिम्मेदारों से आवास के लिए कहा लेकिन आवास अभी तक नहीं मिल सका।

रेशमा पत्नी शिवप्रताप, राम देवी पत्नी जगदीश, सुनील पुत्र भोगई, सरोज देवी पत्नी महेश,कृष्णपाल पुत्र श्री रामलाल, संदीप पुत्र शंकरलाल, अमरजीत सिंह पुत्र कौशलेंद्र सिंह जैसे तमाम लाभार्थी आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुरवा बाजीराव मुंशीलाल के अनुसार पात्र लाभार्थियों को आवास मिलना चाहिए। जिसके लिए हम भरकस प्रयास करेंगे। ग्राम सचिव संतोष कुमार ने बताया इन लाभार्थियों की जानकारी कर जैसे ही साइट खुलती है इन लोगों के नाम नियमानुसार भरकर भेज दिए जाएगें।

Tags:    

Similar News