दबंग विधायक विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी लापता, पुलिस पर आरोप
पिछले काफी दिनों से भदोही के विधायक विजय मिश्र का मामला धीरे धीरे गरमाता जा रहा है। पूर्वांचल के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पहले ही अपनी जान का खतरा बता चुके है।
लखनऊ: पिछले काफी दिनों से भदोही के विधायक विजय मिश्र का मामला धीरे धीरे गरमाता जा रहा है। पूर्वांचल के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पहले ही अपनी जान का खतरा बता चुके है। अब उनके समर्थकों ने दावा किया है कि विजय मिश्र की पत्नी लापता हो गयी हैं। विजय मिश्र का आरोप है पुलिस उन अनावष्यक दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न कर रही है। विजय मिश्र यह भी कह चुके हें कि उनकी हत्या भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:मार्च-अप्रैल में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, यूपी बोर्ड ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर
वीडियो वायरल हो चुका हे जिसमें उन्होंने स्वंय जान का खतरा बताया है
अभी कुछ दिनों पहले ही विजय मिश्र का एक वीडियो वायरल हो चुका हे जिसमें उन्होंने स्वंय जान का खतरा बताया है। उधर, भदोही पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, विधायक विजय मिश्र द्वारा 13 अगस्त को एक वीडियो जो असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने तथा जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया। उनके विरुद्ध 73 अभियोग दर्ज हैं। सुरक्षा के लिए उन्हें गनर दिया गया है। वीडियो में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें और उनके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है
इस वीडियों में विजय मिश्र का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें और उनके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है। वह ब्राह्मण हैं और उनकी किसी भी समय हत्या हो सकती है। विजय मिश्रा भदोही जिले में ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं।
प्रदेश में चल रही ब्राम्हण राजनीति का विजय मिश्र लाभ उठाना चाहते हैं
कहा जा रहा है कि प्रदेश में चल रही ब्राम्हण राजनीति का विजय मिश्र लाभ उठाना चाहते हैं। उधर भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्र पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें:राजस्थान की सत्ता में कौन! आज होगा फैसला, मायावती पर टिंकी निगाहें
विधायक विजय मिश्र की पत्नी रामलली मिश्रा मीरजापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं। गुरुवार की देर शाम प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मीरजापुर के आरआई को फोन कर एमएलसी के लापता होने की सूचना दी।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।