Bulandshahr News: सट्टा माफिया त्रिलोकी की 2.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Bulandshahr News: जन सामान्य को सार्वजनिक मुनादी के द्वारा बताया गया कि कुर्क की गई संपत्ति अपराध कारित कर की गई है, कोर्ट के आदेश के बिना कोई भी व्यक्ति उक्त तीनो मकानो को न तो खरीदेगा, न बेचेगा और न ही मकान मे प्रवेश करेगा।
Bulandshahr News: यूपी के योगीराज में क्राइम कर संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस प्रशासन का लगातार चाबुक चल रहा हैं। योगी के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने अब सट्टा माफिया त्रिलोकी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, डीएम के आदेश के बाद एएसपी ऋजुल कुमार और एसडीएम ने पुलिस बल के साथ सट्टा माफिया त्रिलोकी के 3 मकानों को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया, डीएम सीपी सिंह ने बताया कि क्रिमिनल्स अपराध कारित कर अब यूपी में संपत्ति अर्जित नहीं कर पाएंगे, ऐसे क्रिमिनल्स की संपत्ति अब सरकार के पक्ष में कुर्क की जाएगी, इसीलिए क्रिमिनल्स क्राइम छोड़ दे।
सट्टे के कारोबार से 12 साल में बनाए 2.5 करोड़ के 3 मकान, अब सरकार के कब्जे में
एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि डीएम सीपी सिंह के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मुअसं- 434/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम मे त्रिलोकचन्द उर्फ त्रिलोकी पुत्र बीधा सिंह निवासी देवीपुरा प्रथम बुलन्दशहर की कुर्की संपत्ति गैंगस्टर अधि0 की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क की गई है। त्रिलोकचन्द उर्फ त्रिलोकी के 3 मकान कुर्क किए गए है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए है। कुर्क मकानों को सार्वजनिक मुनादी के बाद सील कर दिया गया है। तथा जन सामान्य को सार्वजनिक मुनादी के द्वारा बताया गया कि कुर्क की गई संपत्ति अपराध कारित कर की गई है, कोर्ट के आदेश के बिना कोई भी व्यक्ति उक्त तीनो मकानो को न तो खरीदेगा, न बेचेगा और न ही मकान मे प्रवेश करेगा।
सट्टा माफिया त्रिलोकचन्द उर्फ त्रिलोकी पर 20 मुकदमे दर्ज है। पिछले 12 साल से जनपद में सट्टा गैंग चलकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा था। सट्टा माफिया त्रिलोकी का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है जिसके चलते पीछे 12 साल से सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा था, हालांकि इन दिनों जमानत के बाद जेल से बाहर बताया जा रहा है
डीएम की चेतावनी.. छोड़ दो क्राइम, नहीं तो ऐसे ही होगी संपत्ति कुर्क
बता दें कि योगी राज में डीएम सीपी सिंह भू माफिया सुधीर गोयल सहित लगभग आधा दर्जन क्रिमिनल्स की करोड़ों रुपयों को संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करा चुके है, डीएम ने बताया कि क्राइम करके जो संपत्ति अर्जित की जा रही है जब वो ही तुम्हारे पास नहीं रहेगी तो फिर ऐसा काम करने से कोई लाभ नहीं, डीएम सीपी सिंह ने क्राइम करके संपत्ति अर्जित करने वाले क्रिमिनल्स से क्राइम छोड़ देने की नसीहत दी है और बताया कि यदि सुधरेंगे नहीं तो सरकार सुधार देगी।