Sonbhadra: बकाया मांगने को लेकर फास्ट फूड कार्नर पर बवाल, मारपीट-तोड़फोड से अफरातफरी़, दो गिरफ्तार

Sonbhadra: बताया जा रहा है सिविल लाइंस रोड पर यूनियन बैंक के पास अभिजीत तिवारी नामक व्यक्ति की तरफ से वाहन लगाकर, फास्ट फूड कार्नर का संचालन किया जाता है।

Update:2024-12-29 12:34 IST

बकाया मांगने को लेकर फास्ट फूड कार्नर पर बवाल (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: बकाया मांगने को लेकर, शनिवार की रात सिविल लाइंस रोड स्थित फास्ट फूड कार्नर पर जमकर बवाल हुआ। व्यस्ततम मार्ग पर हुई मारपीट के चलते जहां कुछ के लिए सिविल लाइंस रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, लगभग आधे घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है सिविल लाइंस रोड पर यूनियन बैंक के पास अभिजीत तिवारी नामक व्यक्ति की तरफ से वाहन लगाकर, फास्ट फूड कार्नर का संचालन किया जाता है। बताया जा रहा है कि स्वर्णजयंती चौक से महज तीन से चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित इस फास्ट फूड कार्नर पर किसी बात को लेकर दुकानदार और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बकाया मांगने को लेकर युवक उन पर हमलावर हो गए।

अलग-अलग वाहनों से पहुंचे थे आरोपी, अचानक हमले से हड़कंप

बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़नेग वाले दोनों आरोपी अलग-अलग वाहनों से पहुंचे थे। उनके साथ तीन-चार दोस्त और थे। आरोप है कि वाहन से उतरते ही उन लोगों ने दुकानदार से सामान की मांग की। पहले से बकाया का जिक्र करते ही हमला बोल दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मौके पर दोनों पक्षों से जमकर गुत्थमगुत्थी, मारपीट से हड़कंप की स्थिति बन गई। कार्नर पर रखे कुर्सी टेबल तोड़ दिए गए। फास्ट फूड बनाने के लिए रखी कड़ाही उलट दी गई। सरेआम मारपीट से आस-पास की दुकानों के शटर गिर गए। 15 मिनट से अधिक समय तक बवाल की स्थिति बने रहने से, कुछ देर के लिए सिविल लाइन रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

पहुंची पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, तब स्थिति हुई नियंत्रित

प्रकरण की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करते बताए जा रहे दो युवकों को दबोच लिया। वहीं कुछ युवक अफरातफरी का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। पीड़ित पक्ष की तरफ से इस मारपीट में 20 हजार से अधिक का नुकसान होने का दावा किया गया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले में संजीव श्रीवास्तव और अक्षय सिंह की गिरफ्तारी की गई है। घटना को लेकर उनसे पूछताछ के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News