लखनऊ में शुरू हुआ भज्जी का इंस्टीट्यूट HSIC, निखारेंगे CRICKET TALENT

Update:2016-05-22 16:51 IST

लखनऊ: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह अब यूपी की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारेंगे। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने रविवार को यूपी के क्रिकेट लवर्स को हरभजन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (hsic)की सौगात दी। पार्थ मेगा टाउनशिप में अपने इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुए भज्जी ने कहा कि वो यहां छुपे टैलेंट को निखारना चाहते हैं।

-HSIC के 7 सेंटर पहले से चल रहे हैं।

-हरभजन सिंह का यह 8वां इंस्टीट्यूट है।

-पहला इंस्टीट्यूट उन्होंने जालंधर में शुरू किया था।

-यूपी के क्रिकेट लवर्स के लिए क्रिकेट की बारीकियां सीखने का बड़ा प्लेटफॉर्म है।

क्रिकेट लवर बच्चों को टिप्स देते भज्जी

-क्रिकेट की दुनिया में कुछ अलग करने का सपना लिए भज्जी को अपने HSIC से काफी उम्मीदें है।

-भज्जी चाहते हैं कि देश के हर कोने से छुपे टैलेंट को उभारें।

-जिनमें भी क्रिकेट को समझने का टैलेंट है, वो देश के लिए आगे आएं।

ऐक्शन में हरभजन सिंह

-HSIC में एडमिशन के लिए फॉर्म भर कर ट्रायल देना होगा।

-अंडर 14 का सीधा एडमिशन लिया जाएगा।

-5000 रुपए एडमिशन फीस और 2000 रुपए महीना फीस होगी।

 

Tags:    

Similar News