होने को है बवाल! भीम आर्मी के चंद्रशेखर पर हमले को लेकर सड़क पर उतरेंगे दलित
लखनऊ। सहारनपुर जातीय हिंसा के आरोपी चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जेल में जानलेवा हमला हुआ। यह सब जेल प्रशासन के इशारे पर हुआ है। जेल में उन्हें टार्चर भी किया जा रहा है। भीम आर्मी के डा सचिन वालिया ने यह आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि गुरूवार को रावण पर हमले की खबर के बाद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग सड़क पर उतरेंगे। इसकी मियाद आज पूरी भी हो रही है।
भीम आर्मी ने इस सिलसिले में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था। आरोप लगाया गया है कि दो दिन पहले सहारनपुर जिला कारागार के बैरक नम्बर 9 में बंद चंद्रशेखर पर हमला किया गया था। जेल प्रशासन के इशारे पर बैरक में तोड़फोड़ भी की गई थी। जेल में बंद कमल वालिया का भी उत्पीड़न हो रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की दिशा में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने को लेकर कमर कस लिया है।
आपको बता दें कि पेशे से वकील चंद्रशेखर को एसटीएफ ने बीते आठ जून को डलहोजी (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर पर सहानपुर में जातीय हिंसा को कथित रूप से जातीय हिंसा को भड़काने का आरोप है।