हरदोई: यूपी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस नए-नए तरीके इजाद कर रही है। ऐसा ही मामला आया है हरदोई का। हरदोई के पुलिस अधीक्षक हरदोई ने साइकिल गश्त की अनोखी पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा द्वारा देर रात कोतवाली शहर में रात्रि 11 बजे सिनेमा चौराहा से यह साइकिल गश्त इस सकारात्मक सोच के साथ शुरू की गई कि अपराध और अपराधियों में अंकुश लगाने में निश्चित सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 7 घंटे गिड़गिड़ाते रहे परिजन, फिर भी डॉक्टर्स की लापरवाही ने ले ली महिला की जान
इस दौरान साइकिल गश्त में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। शहर के विभिन्न चौराहों पर लोगों से पूछताछ करते हुए यह साइकिल गश्त कोतवाली शहर के अंतर्गत सिनेमा चौराहे से होते हुए बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा से होकर गुजरी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में आगरा के व्यापारी से 73 किग्रा चांदी की लूट
क्या है इस साइकिल गश्त का उद्देश्य
इस साइकिल गश्त का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती चोरियां और अपराध को कम करना है। इन्हें कम करने के लिए यह अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा चालू की गई।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: रिटायर्ड दरोगा कलेक्टर सिंह की गोली मारकर ह्त्या
जिस प्रकार पुराने समय में साइकिल गश्त हुआ करती थी और अपराध पर नियंत्रण होता था। अब देखना यह होगा कि क्या इस साइकिल गश्त का अपराध पर अंकुश लग पाता है? यह अपने आप में सोचने वाली बात है।