मां राबड़ी संग काशी पहुंचे तेजस्वी, कहा-PM बताएं ब्लैकमनी रखने वालों का नाम

लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी संग गुरुवार को काशी पहुंचे। तेजस्वी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद वाराणसी में यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने बताया कि मेरा जन्मदिन था इसलिए मैं अपनी मां के साथ बाबा का दर्शन करने काशी आया हूं। हम लोग यहां से विन्ध्याचल दर्शन करने जाएंगे। राबड़ी देवी और तेजस्वी बोट पर बैठकर दशास्वमेध घाट में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुए।

Update: 2016-11-10 14:33 GMT

वाराणसी : लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी संग गुरुवार को काशी पहुंचे। तेजस्वी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद वाराणसी में यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने बताया कि मेरा जन्मदिन था इसलिए मैं अपनी मां के साथ बाबा का दर्शन करने काशी आया हूं। हम लोग यहां से विन्ध्याचल दर्शन करने जाएंगे। राबड़ी देवी और तेजस्वी बोट पर बैठकर दशास्वमेध घाट में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुए।

क्या कहा तेजस्वी यादव ने ?

-तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोट पर बैन करने का फैसला हड़बड़ी में लिया गया हैं।

-इससे आम जनता परेशान हो रही है।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार के पास ब्लैक मनी रखने वालों की लिस्ट है, वह उनका नाम उजागर करें।

-इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि काले धन पर जो भी कड़ा कानून बनेगा उसके लिए हमारी सरकार का हमेशा समर्थंन रहा है।

-नोटबंदी पर पीएम मोदी को अपने ऐलान से पहले जनता की सहूलियतों और होने वाली परेशानियों का भी ख्याल रखना चाहिए था।

सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले तेजस्वी ?

-सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति कर रही है जो कि गलत है।

-पीएम मोदी और बीजेपी ने पहले गंगा पर पॉलिटिक्स की और उसके बाद अब सेना के नाम पर राजनीती की जा रही है।

-पीएम और बीजेपी की हकीकत को खासतौर पर बिहार की और यूपी की जनता जान चुकी है।

-तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी जिस तरह से बिहार में हारी है उसी तरह से यूपी भी हारेगी।

आगे की स्लाइड्स में अन्य देखिए फोटोज...

Tags:    

Similar News