सेना दिवस: लखनऊ में निकाली गई बाइक रैली, महिलाएं भी हुईं शामिल

Update:2018-01-15 15:11 IST
सेना दिवस: लखनऊ में निकाली गई बाइक रैली, महिलाएं भी हुईं शामिल

लखनऊ: सेना दिवस के मौके पर सोमवार ( 15 जनवरी) को भूतपूर्व सैनिक संघ ने लखनऊ में बाइक रैली निकालकर सेना के प्रति सम्मान और आभार जताया। बाइक रैली में 100 से युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें महिला बाइक राइडर्स भी शामिल हुईं। यह रैली 15 किलोमीटर तक निकाली गई। इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारों से लखनऊ के प्रमुख चौराहे गूंज उठे।

बाइक रैली की शुरुआत 1090 चौराहे से हुई। भूतपूर्व सैनिक संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मेजर आशीष चतुर्वेदी और उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 1090 चौराहे से होते हुए बाइकर्स की टीम फन मॉल, वेब मॉल होते हुए मनोज पांडेय चौराहा पहुंची, जहां भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

इन रास्तों से गुजरी रैली

इसके बाद एसआरएस मॉल, जनेश्वर मिश्र पार्क, अम्बेडकर पार्क, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, कैंट होते हुए अंसल गोल्फ सिटी, शहीद पथ पर समाप्त हुई। सभी राइडर्स को भूतपूर्व सैनिक संघ की ओर से सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने युवाओं को सेना के गौरवपूर्ण इतिहास और विपरीत परिस्थितियों में उनकी हार न मानने के जज्बे से अवगत कराया। अंत में राष्ट्रगान कर भारत माता के जयघोष से रैली का समापन किया गया।

Tags:    

Similar News