Hapur news: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस पड़ताल में जुटी
Hapur news: गांव असौड़ा के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के बाएं हाथ को चीरती हुई निकल गई जिससे वो घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Hapur news: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित गांव असौड़ा के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के बाएं हाथ को चीरती हुई निकल गई जिससे वो घायल हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घायल युवक अनुज कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह थाना देहात क्षेत्र की पंचवटी कालोनी में रहता है।
वह देर रात मेरठ रोड से घर लौट रहा था। गांव असौड़ा के निकट पहुंचने पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। एक गोली युवक के बाएं हाथ में लगी और वह वहीं लहूलुहान हालत में गिर गया।
भीड़ को देखकर बदमाश हुए फरार
जान बचाने के लिए पीड़ित ने शोर मचाते हुए दौड़ा लगा दी। शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने फोन के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस के साथ युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को पुलिस ने नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जल्द होगा घटना का खुलासा - प्रभारी निरीक्षक
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। घटनास्थल के आसपास के मकानों व प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि इस घटना को क्यूं अंजाम दिया गया, इस बारे में कोई कुछ बता नहीं पा रहा है। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस मामले की जांच कई पहलुओं को लेकर की जा रही है। एक तरफ पुलिस युवक का इतिहास खंगाल रही है कि कहीं उसकी किसी से दुश्मनी तो नहीं थी, वहीं दूसरी तरफ इस दिशा में भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं लूट के इरादे से तो वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है।