'बाइकिंग क्वीन्स' पहुंची ताजनगरी आगरा, एक दिन में तय करती हैं 300 किमी. का सफर
बेटियों को पढ़ाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेकर सूरत से वाराणसी 45 महिला बाइकर्स का दल निकला हुआ है। गुजरात की बाइकिं
आगरा: बेटियों को पढ़ाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेकर सूरत से वाराणसी 45 महिला बाइकर्स का दल निकला हुआ है। गुजरात की बाइकिंग क्वीन्स डॉ. सारिका मेहता के नेतृत्व में बाइक पर सफर करते हुए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सशक्त भारतीय नारी' और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दे रही हैं।
-19 जुलाई को गुजरात से निकलीं बाइकर्स पीएम नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो अभियान की आम लोगो में जागरूकता की अलख जगाते हुए शनिवार(5अगस्त ) रात ताजनगरी आगरा पहुंची । यहां रॉयल राइडर्स क्लब द्वारा उनका स्वागत किया गया।
19 जुलाई से शुरू सफर
- सूरत की बाइकिंग क्वीन्स 19 जुलाई को अपने सफर पर निकली थी .
- गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने उन्हें हरी झंडी दिखाई थी।
- दक्षिण भारतीय राज्यों में सफर करते हुए वह शनिवार दोपहर आगरा पहुंची।
ग्रुप लीडर मनोचिकित्सक सारिका मेहता ने बताया कि उनका ग्रुप सूरत से खारदुंगला के 10 हजार किमी के सफर पर निकला है। हम 15 अगस्त को खारदुंगला पहुंचेंगे और वहां तिरंगा फहराएंगे। यह दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड है। हमारे क्लब में कई सदस्याएं ऐसी हैं, जिन्होंने भारत से थाईलैंड का सफर रोड से किया है। हम प्रतिदिन 300 किमी. की दूरी तय करते हैं।