BJP में छिड़ा CM FACE का संग्राम, योगी के समर्थन में उतरा अल्पसंख्यक मोर्चा

रविवार को नए साल पर गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एक पोस्टर जारी कर रहा है। एक कार्यक्रम में मोर्चा योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट घोषित किये जाने की मांग करेगा। पोस्टर का नारा है- 'मुस्लिम समाज की एक ही मांग-योगी नहीं, तो बीजेपी नहीं।'

Update:2016-12-31 19:23 IST

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के घमासान के बाद अब नई हलचल बीजेपी की तरफ से है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा रविवार को गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट घोषित करने का अभियान छेड़ रहा है। इस अभियान की शुरुआत एक पोस्टर जारी करने से होगी जिस पर नारा है- योगी नहीं, तो बीजेपी नहीं। यह पोस्टर जारी होने से पहले ही newstrack.com के पास आ गया है।

घर में पोस्टर वार

-रविवार को नए साल पर गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एक पोस्टर जारी कर रहा है।

-यह पोस्टर धर्मशाला बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किया जाएगा।

-इस कार्यक्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट घोषित किये जाने की मांग करेगा।

-पोस्टर का नारा है- 'मुस्लिम समाज की एक ही मांग-योगी नहीं, तो बीजेपी नहीं।'

रस्साकशी

-पोस्टर पर लिखा है- अब न करो देरी कही अंधेर ना हो जाए, योगीजी को सीएम कैंडिडेट घोषित करो कहीं देर न हो जाए।

-यही नहीं, पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को छत्रपति शिवाजी के रूप में दर्शाया गया है।

-आशंका है कि गोरखपुर से शुरू हो रहा यह पोस्टर अभियान बीजेपी में सीएम कैंडिडेट की रस्साकशी तेज कर सकता है।

Tags:    

Similar News