Mainpuri News: पुलिस ने ज्वेलर्स लूट कांड की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेश के बाद पुलिस ने ज्वेलर्स लूट कांड की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले को लेकर बताया गया की घटना भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 दिसंबर की है।;
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने ज्वेलर्स लूट कांड की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कारवाई की।
अपराधिक सूचना पर पकड़ा गया लुटेरा
मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेश के बाद पुलिस ने ज्वेलर्स लूट कांड की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले को लेकर बताया गया की घटना भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 दिसंबर की है। यहां मोहन ज्वेलर्स की दुकान पर लूट कांड की यह घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया गया था। यहां भोगांव पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि लूटेरा परतापुर सर्विस लाइन पर मौजूद है। और कहीं जाने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया।
लूट कांड की घटना से दुकानदार की हुई थी सदमे में मौत
भोगांव इलाके के घंटाघर के पास में स्थित मोहन ज्वेलर्स की दुकान पर 30 दिसंबर को एक व्यक्ति पहुंचता है और वह पांच पेंडल लूट कर चला जाता है। इस घटना के बाद से मोहनलाल काफी परेशान हो जाता है और सदमे में अगले दिन उसकी मौत हो जाती है। वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेती है और आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जाती है तो वह बताता है कि उसने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था इससे पहले बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस ने पकड़ा गया आरोपी की पहचान देव सैनी उर्फ अबी के नाम से की है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक सोने की अंगूठी और पेंडल को बरामद किया। वही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल पहुंचाया।