बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के भाई के खिलाफ FIR दर्ज, लगा है मारपीट का आरोप
बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के भाई की वजह एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल एक मकान के कब्जे को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पूर्व विधानपरिषद सभापति एचके अवस्थी और दयाशंकर सिंह के भाई के बीच विवाद चल रहा है।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाती सिंह अपने पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के भाई की वजह एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल एक मकान के कब्जे को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पूर्व विधानपरिषद सभापति एचके अवस्थी और दयाशंकर सिंह के भाई के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद में नया मोड़ आ गया है।
इस विवाद का आॅडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री के पति दया शंकर सिंह एक पैरोकार से बात करते हुए धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा आरोप है कि मंत्री के दबंग पति के गुर्गों ने एचके अवस्थीस के बेटे सुहर्ष अवस्थी की पिटाई की है। इसके साथ ही सुहर्ष अवस्थी की अपहरण की कोशिश भी की गई।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार का बड़ा फैसला: सभी कर्मचारियों को मिला ये आदेश, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल लखनऊ के हुसैनगंज में बने फ्लैट में मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद के बाद यह मारपीट की गई है। इस मामले दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई कई गई है। सुहर्ष अवस्थी ने बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, तो वहीं सुहर्ष अवस्थी के खिलाफ शालू सिंह की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें...अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, कहा- सरकार से नाराज हैं 300 विधायक
बताया जा रहा है कि गुर्गों के साथ पहुंचे दयाशंकर के भाई राहुल ने सुहर्ष अवस्थी के साथ मारपीट की। सुहर्ष अवस्थी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।