मुजफ्फरनगर में BJP नेता राजा वाल्मीकि की हत्या, नगरपालिका चैयरमैन पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राजा वाल्मीकि को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बुधवार (5 अप्रैल) को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारा।दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर हमलावर हो गए।

Update:2017-04-05 17:04 IST

मुजफ्फरनगर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राजा वाल्मीकि को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बुधवार (5 अप्रैल) को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारा। दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। वारदात से आक्रोषित लोगों ने जाम लगाया। वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान समझाने पहुंचे खतौली चेयरमेन के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।

लोगों में आक्रोष

-वारदात की सनसनी फैलते ही लोग सड़क पर उतर आएं।

-उत्तेजित लोगों ने मृतक की लाश को घटना स्थल पर रखकर जाम लगा दिया।

-पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो भीड़ का गुस्सा फूट गया।

-हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर लोग हंगामा करने लगे और वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।

नगरपालिका चैयरमैन ने की समझाने की कोशिश

-बीजेपी नगरपालिका चैयरमैन पारस जैन गुस्साएं लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे।

-इस पर उत्तेजित भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए पारस जैन के साथ मारपीट तक कर डाली।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने चैयरमैन को लोगों की भीड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

क्या था पूरा मामला?

-यह मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र के होली चौक बाजार का है।

-जहां बुधवार सुबह जब खतौली विधानसभा बीजेपी के पूर्व महामंत्री 35 वर्षीय राजा वाल्मीकि अपनी दूध डेयरी पर बैठे हुए थे।

-तभी लगभग 7 बजे ब्लेक कलर की बाइक पर आय तीन हमलावरों ने राजा वाल्मीकि पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार मौके से फरार हो गए।

-दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली।

-जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई।

-बीजेपी नेता की हत्या की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और इलाके के नगरपालिका चैयरमैन पारस जैन भी घटना स्थल पर पहुंचे।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

पारस जैन के खिलाफ दी थी गवाही

-जानकारी के मुताबिक, मृतक राजा वाल्मीकि के पिता ने कुछ समय पहले खतौली नगरपालिका चैयरमैन पारस जैन के खिलाफ एक मामले में गवाही दी थी।

-राजा वाल्मीकि खतौली बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य थे और अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें जानसठ क्षेत्र में चुनाव प्रभारी बनाया गया था।

5 लोगों के खिलाफ एफआईआर

-मृतक बीजेपी नेता को अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में जानसठ क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया था।

-स्थिति बिगड़ती देख जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड के खुलासे की बात कही।

-वही मृतक राजा वाल्मीकि के परिजनों ने नगरपालिका चैयरमैन पारस जैन समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

क्या कहना है एसपी सिटी का?

-एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि राजा वाल्मीकि दूध का कारोबार करते थे।

-उन्होंने कहा कि अज्ञात बदमाशों ने सवेरे 8:00 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी।

-परिवार से बातचीत हुई है उन्होंने तहरीर दे दी हैं। इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

घटना स्थल पर पहुंचे खतौली विधानसभा से नव निर्वाचित बीजेपी विधायक विक्रम सैनी और सदर विधासभा से बीजपी विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने इस हत्या कांड की निंदा करते हुए पुलिस से जल्दी हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की है।

Tags:    

Similar News