रमेश चंद्र रत्न: मायावती ने बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा

Update:2016-03-26 20:39 IST

गोरखपुर: शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति की कार्यपरिषद के बैठक की तैयारियों का जायजा लेने आये भारतीय जनता पार्टी (अनुसूचित जाति मोर्चा) के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चंद्र रत्न ने कांग्रेस, सपा और बसपा को खूब खरीखोटी सुनाई। बसपा पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा कि बहन मायावती को तीन बार सत्ता सुख बीजेपी ने करवाया और उन्होंने उसी की पीठ पर खंजर घोंपने का काम किया है।

और क्या कहा

-मीडिया से बात करते हुए रमेश चंद्र रत्न ने कहा की यूपी में 2017 में विधानसभा का चुनाव होना है।

-सभी पार्टियां प्रदेश में जाति, धर्म और साम्प्रदायिकता की खेती कर रही हैं।

-पार्टियां प्रदेश को बांटने का काम कर रही हैं।

-कोई जातिवाद के नाम पर दलितों को गुमराह कर रहा है, तो कोई आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रहा है।

-राजनीतिक दल धन-बल का प्रयोग करके सत्ता हथियाने में लगे हुए हैं।

यूपी में दलित-उत्पीडन सबसे ज्यादा

-महामंत्री रमेश ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा दलित-उत्पीडन उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

-दलितों की मसीहा बनने वाली बहन मायावती चुप-चाप बैठी हुई हैं।

-मायावती कहती थी कि “बाबा साहब का मिशन अधूरा, कांशीराम करेंगे पूरा”।

-लेकिन, आज इस मिशन को मायावती ने मनी में बदल दिया है।

यह भी पढ़ें...

बीजेपी के समर्थन से 3 बार सीएम बनीं मायावती, अब कहा- उन पर ऐतबार नहीं

मायावती ने बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा

-महामंत्री रमेश ने कहा कि आज हम देश विदेश में बाबा साहब के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं।

-हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जाकर बाबा साहब का मिशन पूरा करने में लगे हुए हैं।

-बंद कमरे में बैठ कर लोग दलितों की राजनीति करने में लगे हुए हैं।

-अब दलित वर्ग सच्चाई को देख रहा है।

-यूपी विधानसभा 2107 के चुनाव में हम दलित के साथ मिलकर बता देंगे की कौन सच्चा है और कौन झूठा।

सपा, कांग्रेस ने प्रदेश को किया खोखला

-सपा और कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है।

-इन पार्टियों ने प्रदेश को दीमक की तरह खोखला कर दिया है।

-दलितों को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News