बुलंदशहर की तरह बवाल कराने की धमकी देने के आरोप में BJP जिला महामंत्री पर मुकदमा दर्ज

Update:2018-12-10 21:06 IST

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल पर पुलिस अधीक्षक के सीयूजी (सरकारी) नंबर पर अभद्रता करने, धमकी देने और स्याना की तरह बवाल कराने की धमकी देने सहित कई धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संजीव शुक्ला की तहरीर और एक आॅडियो क्लिप के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री ने हाफिजपुर थाना प्रभारी पर पार्टी कार्यकर्ता के शोषण का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें— मंत्री सत्यदेव पचौरी UPSIC ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, हुआ ऐसा कि…

भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल पर आरोप लगाया गया है कि रविवार की रात करीब 8 बजे उन्होंने पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन किया। फोन पीआरओ संजीव शुक्ला ने उठाया। इस पर महामंत्री ने हाफिजपुर थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में हाफिजपुर थाना प्रभारी पर पार्टी कार्यकर्ता का शोषण करने के आरोप लगाया। उन्होंने गाली-गलौच की और स्याना की तरह बवाल कराने सहित कई धमकी दी। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें— KCR बिना किसी समर्थन के सरकार बनाएंगे और CM बनेंगे : असदुद्दीन ओवैसी

पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर कॉल कर धमकी दिए जाने के कारण उच्च अधिकारियों को रात में ही सूचना दे दी गई और देर रात ही पीआरओ की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि आरोपित सत्ताधारी पार्टी का जिला महामंत्री होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ अधिक बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें— भारत को धोखा देने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाएगा : अरुण जेटली

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संजीव गोयल सिक्का का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है। हाफिजपुर थाना प्रभारी एक मामले में कार्यकर्ता का शोषण कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी और भाजपा जिलाध्यक्ष डा. विकास अग्रवाल ने मामले की जानकारी होने से ही इन्कार किया है।

Tags:    

Similar News