Sultanpur News: शैलेन्द्र प्रताप सिंह का बयान, सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले पर जीतेंगे चुनाव
Sultanpur News: सुल्तानपुर से विधान परिषद सदस्य के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने आज अंतिम दिन कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।;
Sultanpur News: सुल्तानपुर-अमेठी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह (BJP MLC candidate Shailendra Pratap Singh) ने आज अंतिम दिन कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा की अगुवाई व भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि की उपस्थित में सुपर मार्केट स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सुपर मार्केट में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा हम सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगे और जनप्रतिनिधियों का विश्वास जीतकर विजय हासिल करेंगे।शैलेन्द्र सिंह ने कहा विधान परिषद का चुनाव अति महत्वपूर्ण होता है।और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के आशीर्वाद और सहयोग से बड़ी जीत हासिल होगी।
नामांकन सभा को भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह विधायक सीताराम वर्मा ने भी संबोधित किया। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, र्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, ओमप्रकाश पांडे बजरंगी,रामचंद्र मिश्रा,सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा,विजय सिंह रघुवंशी,महामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह धर्मेंद्र कुमार,गांधी सिंह,चंद्रमौलि सिंह,बॉबी सिंह,अरुण द्विवेदी, रामचंद्र दुबे,वीरेंद्र शर्मा,अजय पांडे, वेद प्रकाश चैंपियन सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सैकड़ों प्रधान, डीडीसी, बीडीसी, सभासद शामिल हुए
आज नामांकन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, भदैंया प्रमुख राजेंद्र वर्मा,बल्दीराय प्रमुख शिव कुमार सिंह, जगदीशपुर प्रमुख राकेश विक्रम सिंह, कुड़वार प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह,करौंदी कला प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, लंभुआ प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, भादर प्रमुख प्रवीन सिंह, मोतिगरपुर प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, तिलोई प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सहित सैकड़ों प्रधान, डीडीसी, बीडीसी, सभासद शामिल हुए हैं।
सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3893 है। जिसमें सुल्तानपुर के 2219 तो अमेठी के 1674 मतदाता शामिल है। विधान परिषद चुनाव में लोकसभा सदस्य विधान सभा सदस्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को विधान परिषद मतदाता सूची में शामिल किया गया है।सुल्तानपुर में 15 अमेठी के 13 मतदान केंद्रों समेत 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 9 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों के द्वारा मतदान किया जाएगा।
विधान परिषद नामांकन के अंतिम दिन आज सुल्तानपुर-अमेठी सीट पर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह,सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति समेत 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कल देर रात समाजवादी पार्टी ने पूर्व केबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति (Shilpa Prajapati) को प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद देर रात हुई बीजेपी की अंतिम सूची में निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
अखिलेश यादव ने शिल्पा प्रजापति को बनाया एमएलसी प्रत्याशी
शैलेंद्र प्रताप सिंह के नामांकन के अवसर पर पूर्व सांसद डॉ संजय सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा कादीपुर विधायक राजेश गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे,वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के नामांकन के अवसर पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह इसौली विधायक मो ताहिर खान पूर्व विधायक अनूप संडा,अरुण वर्मा,भगेलू राम जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव अमेठी जिला अध्यक्ष राम उदित यादव समेत बड़ी संख्या में सपा के नेता गण भी मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शिल्पा प्रजापति को प्रत्याशी बनाकर सुल्तानपुर-अमेठी की सीट का सियासी तापमान बढ़ा दिया है ।
भाजपा नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह पर सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी को जिताने में की गई मेहनत का इनाम मिला है वही गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी को अमेठी के पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री अमेठी नरेश डॉ संजय सिंह को सीधी लड़ाई में पराजित करने का इनाम समाजवादी पार्टी से मिला है ।सपा व भाजपा की सीधी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में दर्जन भर सियासी घरानों की बड़ी भूमिका बताई जा रही है ।
सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3893
सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3893 है, जिसमें सुल्तानपुर के 2219 तो अमेठी के 1674 मतदाता शामिल है। विधान परिषद चुनाव में लोकसभा सदस्य विधान सभा सदस्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को विधान परिषद मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
सुल्तानपुर में 15 अमेठी के 13 मतदान केंद्रों समेत 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 9 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों के द्वारा मतदान किया जाएगा।भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे अपने मतदाता जनप्रतिनिधियों पर पूर्ण भरोसा है,पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार वह प्रचार प्रसार करेंगे वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति ने प्रत्याशी बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधियों के समक्ष जाएगी, उन्होंने अपनी जीत पर भरोसा जताया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022