SC के फैसले का योगी ने किया स्वागत, कहा-देश को बंटवारे से बचाने के लिए जरूरी
चुनाव में धर्म और जाति के हथकंडे अपनाने वाले राजनीतिक दलों ने भी इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले के बाद किसी भी प्रत्याशी या दल का किसी धर्मगुरु से अपने पक्ष में अपील कराना भी गैरकानूनी होगा।;
गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में जाति-धर्म के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। योगी ने कहा कि देश को एक और बंटवारे से बचाने के लिए यह जरूरी है। बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि अब तक चुनी गई सरकारों को भी इस दायरे में लाया जना चाहिये।
SC के फैसले का स्वागत
-चुनाव में धर्म और जाति के हथकंडे अपनाने वाले राजनीतिक दलों ने भी इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
-सुप्रीम कोर्ट ने जाति-धर्म, भाषा और समुदाय के नाम पर वोट मांगने को गैरकानूनी करार दिया है।
-सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले के बाद किसी भी प्रत्याशी या दल का किसी धर्मगुरु से अपने पक्ष में अपील कराना भी गैरकानूनी होगा।
-गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे कड़ाई से लागू करने की मांग की है।
चुनी गई सरकारें भी हों दायरे में
-यही नहीं, योगी ने कहा कि अब तक चुनी गई सरकारों को भी इस कानून के दायरे में लाया जाना चाहिये।
-योगी ने आरोप लगाया कि इन सरकारों ने वर्ग विशेष को तुष्ट करने के लिए फैसले लिए हैं।
-उन्होंने कहा कि इन सरकारों के फैसलों का आधार अमूमन मत, मजहब, भाषा और संप्रदाय ही रहा है।
-चूंकि इन सरकारों के फैसले असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध रहे हैं, लिहाजा इन्हें रद्द किया जाना चाहिए।
-योगी ने कहा कि देश को एक और बंटवारे से बचाने के लिए इस तरह के फैसले जरुरी हैं।