गोरखपुरः साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बक्शीपुर में देखने को मिली। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने आज हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। उन्होंने जहां मुस्लिम भाइयों ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर आरती की तो वहीं दूसरी तरफ हिंदुओं ने मुस्लिम मजार पर चादरपोशी भी की।
कार्यकर्ताओं ने की अमन चैन की दुआ
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर बक्शीपुर स्थित दुर्गा पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आरती की। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक साथ पड़ने वाले दशहरा और मुहर्रम को अमन चैन और खुशहाली से मनाने के लिए मां जगदम्बा से आशीर्वाद मांगा। साथ ही देश भर में अमन चैन और खुशहाली की दुआ कार्यकर्ताओ ने की।
बक्शीपुर स्थित मां दुर्गा के पंडाल में जब शीश झुकाने अल्पसंख्यक समुदाय के ये भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे तो समाज में अमन चैन की एक अलग मिशाल सामने आई। जहां दुर्गा प्रतिमा स्थापना करने वालों में इसको लेकर खुशी है। वहीं अमन चैन के खिलाफ रहने वालो के लिए करारा तमाचा भी है।
क्या कहते हैं इरफान?
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है। इरफ़ान ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि में मां दुर्गा से हम दुआ और विनती करते है की मां सबका कल्याण करें और आने वाला त्यौहार खुशी उल्लास और अमन चैन से संपन्न हो सकें।
वहीं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य प्रमोद गौड़ ने कहा की हम लोग 44 साल से यहां मूर्ती बैठा रहे है। यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों मां की पूजा में हर साल शामिल होते हैं और यहां शहीद बाबा का मजार भी है। जब भी दुर्गा पूजा आता है तो हम बाबा के मजार पर चादर पोशी भी करते हैं।