लखनऊः बीजेपी के यूपी स्टेट प्रेसीडेंट केशव प्रसाद मौर्य की टीम का 17 मई को एलान हो सकता है। नई कार्यकारिणी के नामों का एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बताया जा रहा है कि महामंत्री पद के लिए कई नेता अपना नाम आगे कर रहे हैं। ऐसे में फाइनल नामों पर जद्दोजहद जारी है।
एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं केशव को आए
-केशव प्रसाद मौर्य को यूपी बीजेपी प्रेसीडेंट बने एक महीने से ज्यादा हो चुका है।
-8 अप्रैल को उन्हें बीजेपी ने यूपी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
-केशव फूलपुर से एमपी हैं और पार्टी का ओबीसी चेहरा हैं।
कैसी हो सकती है नई कार्यकारिणी?
-नई कार्यकारिणी में ओबीसी नेताओं को तरजीह मिल सकती है।
-दलितों में पैठ बनाने वाले नेताओं को शामिल किया जा सकता है।
-इसके अलावा ब्राह्मण नेताओं को भी दरकिनार करने का खतरा बीजेपी नहीं उठाएगी।
-पार्टी इससे पहले यूपी प्रभारी ओम माथुर की राय भी जानना चाहेगी।
ओम माथुर का नीतीश पर निशाना
-उधर, यूपी प्रभारी ओम माथुर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
-ओम माथुर ने दिल्ली में कहा कि नीतीश पहले अपना राज्य संभालें।
-नीतीश के लखनऊ दौरे पर माथुर ने कटाक्ष किया।
-नीतीश के लखनऊ दौरे से बीजेपी चौकन्नी हुई है।