यूपी BJP कार्यसमिति की बैठक झांसी में शुरू, राजनाथ देंगे जीत का मंत्र
यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आज से दो दिन तक झांसी में होगी। केशव प्रसाद मौर्या के अध्यक्ष बनने के बाद कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी चुनाव में पार्टी की जीत का मंत्र देंगे। राजनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उमा भारती समेत कई प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे।;
लखनऊः यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आज से दो दिन तक झांसी में होगी। केशव प्रसाद मौर्या के अध्यक्ष बनने के बाद कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी चुनाव में पार्टी की जीत का मंत्र देंगे। राजनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उमा भारती समेत कई प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह रविवार 7 अगस्त को बैठक को संबोधित करेंगे।
और कौन नेता होंगे शामिल?
-प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यूपी प्रभारी ओम माथुर शामिल होंगे।
-राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
-उन्नाव बालाजी रोड के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर में होगी कार्यसमिति की बैठक।
केशव ने साधा अखिलेश पर निशाना
-केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी कार्यसमिति बैठक से पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
-केशव ने अखिलेश को देश का सबसे ज्यादा असफल सीएम करार दिया।
-यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश बुलंदशहर के रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने की जगह जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।
-उन्होंने बताया कि बीजेपी मिशन-2017 के लिए प्रदेश के 12 लाख युवाओं को जोड़ेगी।