रायबरेली में बंगाल हिंसा पर BJP का धरना, लगाए 'ममता बनर्जी होश में आओ' के नारे
बंगाल की दीदी का विरोध करते हुए भाजपाइयों ने 'ममता बनर्जी होश में आओ' के नारे लगाए।;
रायबरेली: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार बनने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया। बंगाल की हिंसा में भाजपाइयों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। बंगाल हिंसा पर लॉकडाउन के बीच आज प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बीजेपी (BJP) सभी जिला मुख्यालय पर धरना दे रही हैं।
प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बीजेपी कार्यकर्ताओं कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 को देखते हुए डीएम कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता धरने पर बैठें। बंगाल की दीदी का विरोध करते हुए भाजपाइयों ने 'ममता बनर्जी होश में आओ' के नारे लगाए और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए के लॉक डाउन की अवधि बढ़ा रही है, जिसमे लोगो को घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसे समय मे भाजपा नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे रामदेव पाल ने बताया कि बंगाल में ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। ममता बनर्जी चुनाव जीतने के हुई हिंसा को रोकने में नाकाम रही है।