जानिए कहां बीजेपी नेताओं ने ट्रैफिक नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां?
इस तिरंगा यात्रा के साथ ही बीजेपी गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की शुरूआत कर देगी। तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।
कानपुर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने से उत्साहित बीजेपी कार्यकताओं ने गोविंद नगर विधानसभा सीट पर तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया।
इस तिरंगा यात्रा के साथ ही बीजेपी गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की शुरूआत कर देगी। तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।
सैकड़ों कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नजर आए। कई बीजेपी नेताओं ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आए।
ये भी पढ़ें...अब राजधानी में ही विदेशी डॉक्टरों से ले सकेंगे चिकित्सकीय सलाह
गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बाइकों से हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े। देश भक्ति और बीजेपी के गानों के साथ रथ पर सवार होकर बीजेपी नेताओं ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया ।
इस तिरंगा यात्रा के साथ ही बीजेपी ने गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की शुरूआत कर दी है। गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी नंद गोपाल नंदी ने तिरंगा यात्रा के साथ ही उपचुनाव के लिए कमर कसने की बात कही है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने तिरंगा यात्रा की शुरूआत की।
ये भी पढ़ें...भारत में इमरजेंसी लागू करने वाले राष्ट्रपति के परिवार का नाम NRC में नहीं
गोविंद नगर सीट पर जल्द हो सकती है कैंडिडेट की घोषणा
गोविंद नगर विधानसभा सीट से 2017 में विधायक रह चुके सत्यदेव पचौरी लोकसभा चुनाव जीत कर कानपुर के सांसद है। पूरी यात्रा के दौरान सत्यदेव पचौरी साथ मे रहे। जल्द ही बीजेपी गोविंद नगर विधानसभा सीट से कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने वाली है।
इस तिरंगा यात्रा में सबसे खास बात ये रही कि बीजेपी नेताओं ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उडाई। 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में बदलाव हुए थे लेकिन जब सत्तापक्ष के नेता और कार्यकर्ता ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तो आम नागरिकों का क्या होगा।
ये भी पढ़ें...महंगा हुआ सिलेंडर: इस महीने जेब हो जाएगी खाली, यहां जाने रेट