Conventional Fuel: परम्परागत ईंधन के लिए राज्य सरकार शुरू करेगी ये बडे़ काम, गोबर गैस रिफिलिंग पर होगा शोध

Conventional Fuel: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार स्वच्छ वातावरण और परम्परागत ईंधन के उपयोग के लिए कई तरह की योजनाओं को बनाने का काम कर रही है।

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-28 22:27 IST

 सीएम योगी आदित्यनाथ: Photo - Social Media

UP Latest News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) की सरकार स्वच्छ वातावरण और परम्परागत ईंधन (conventional fuel) के उपयोग के लिए कई तरह की योजनाओं को बनाने का काम कर रही है। इसके लिए जल्द ही बायो-गैस, बायो-सीएनजी, प्राकृतिक कृषि पद्धतियों आदि से सम्बन्धित पायलेट परियोजनाओं को शुरू किया जा सकता है।  

यही नहीं गोवर्धन योजना तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में प्राकृतिक खेती (natural farming) की पायलेट परियोजना को भी प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छ ईंधन के विकल्प के तौर पर गोबर गैस रीफिलिंग की शोध परियोजना प्रारम्भ की जाएगी।  

यूपी क्लीन एयर एक्शन प्लान

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश द्वारा भारत का पहला एयरशेड आधारित 'यूपी क्लीन एयर एक्शन प्लान' तैयार किया जा रहा है। 'यूपी क्लीन एयर एक्शन प्लान' विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से विकसित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस योजना में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम और 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित वायु प्रदूषण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्राथमिकता निर्धारित की जा रही है, ताकि वर्ष 2030 तक राज्यव्यापी वायु गुणवत्ता लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रभावी रणनीति बनायी जा सके।

विश्व बैंक द्वारा 'एयरशेड' और अन्तर्विभागीय 'वन टीम यूपी' दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश क्लीन एयर प्लान के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने की भी पहल की गयी है।

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए आज विश्व बैंक के प्रतिनिधिमण्डल के साथ कार्यक्रमों को विस्तार देने की बात कही। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस समय यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अब उत्तर प्रदेश वायु प्रदूषण के प्रबन्धन में भी देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल बनने के लिए तैयार है। राज्य में उज्ज्वला योजना के दोनों चरणों में लगभग 1.70 करोड़ निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ ईंधन से खाना पकाने की सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध हुई है।

उन्होंने ई-वाहन के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने पर बल देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विश्व बैंक द्वारा पहले चरण में 17 अति प्रदूषित शहरों में ई-मोबिलिटी को प्रोत्साहन दिया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे राज्य में प्रभावी ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ईंट भट्ठों सहित विभिन्न उद्यमों में प्रौद्योगिकी उन्नयन का कार्य किया जाए। उन्होंने परम्परागत ईंधन के स्थान पर स्वच्छ ईंधन अपनाने वाले उद्योगों को सहायता प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Tags:    

Similar News