BJP का विधानसभावार सम्मेलन, 44 विधानसभाओं में होगा आयोजित
केन्द्र सरकार के अदम्य राजनैतिक साहस के लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों तथा गांव गरीब की खुशहाली की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर डिजिटल माध्यम से संवाद कर रही है।;
लखनऊ: केन्द्र सरकार के अदम्य राजनैतिक साहस के लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों तथा गांव गरीब की खुशहाली की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर डिजिटल माध्यम से संवाद कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलन 17 जुलाई को 44 विधानसभाओं में डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित होंगे ।
ये भी पढ़ें:मोदी सरकार ने मिटाई गुलामी की निशानी, राम मन्दिर बनाने का मार्ग किया प्रशस्त
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संवाद करेगें
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह देवरिया विधानसभा सम्मेलन में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ संवाद करेगें। वहीं केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय बिजनौर के नूरपुर व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जौनपुर के मछली शहर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सम्मेलन मं संवाद करते हुए संगठनात्मक सूत्र कार्यकर्ताओं को सौंपेगें।
पार्टी सतत सम्पर्क व संवाद की परम्परागत प्रक्रिया में 11 जुलाई से 20 जुलाई तक विधानसभा सम्मेलनों के माध्यम से संवाद कर रही है। जहां अभी तक 238 विधानसभाओं में सम्मेलन हो चुके है। वहीं पार्टी कल 17 जुलाई को 44 विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद करेगी।
सम्मेलनों के माध्यम से संवाद के तहत जहां कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यो की चर्चा की जा रही है, वहीं आगामी चुनाव की तैयारियां, संगठनात्मक कार्यक्रम व जनभागीदारी से आत्मनिर्भर भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने का संकल्प भी जन गण के मन तक पहुंचाया जा रहा है। सम्मेलनों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता डिजिटल माध्यम से संवाद कर रहे हैं।
विधानसभा सम्मेलनों में प्रदेश सरकार के ये मंत्री होंगे शामिल
विधानसभा सम्मेलनों में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी उत्तरी, मुकुट बिहारी वर्मा भदोही, सूर्य प्रताप शाही गोण्डा, सुरेश राणा संभल, अशोक कटारिया कानपुर के किदवई नगर, कपिल देव अग्रवाल बरेली शहर, संदीप सिंह बलरामपुर के गैसड़ी, डा. गिर्राज सिंह धर्मेश बहराइच के कैसरगंज, डा. नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ के पट्टी, अतुल गर्ग प्रयागराज के प्रतापपुर, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय गोरखपुर के चैरीचैरा, आनन्द स्वरूप शुक्ला बांदा के बबेरू, महेश गुप्ता शामली विधानसभा सम्मेलनों में संवाद करेंगे।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर कानपुर के घाटमपुर, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल लखीमपुर के मोहम्मदी, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर मेरठ के हस्तिनापुर, गोविन्द नारायण शुक्ला बलिया के बांसडीह, विजय बहादुर पाठक सहारनपुर के देवबंध प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता बस्ती के हरैया, अमरपाल मौर्य मुजफ्फरनगर के चरथावल, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी मेरठ दक्षिण व रामपुर के विलासपुर, कौशलेन्द्र सिंह पटेल आगरा ग्रामीण, वाईपी सिंह सीतापुर के सिधौली, अन्जुला माहौर चन्दौली के दीनदयाल नगर में विधानसभा सम्मेलन में संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें:हार गया पाकिस्तान: माननी पड़ी भारत की मांग, कुलभूषण जाधव पर आई बड़ी खबर
सांसद एस.पी. सिंह बघेल अयोध्या के मिल्कीपुर, विजय पाल सिंह तोमर कुशीनगर के खड्डा, सुब्रत पाठक बरेली के बहेड़ी, पंकज चैधरी मिर्जापुर के छानवे, राजेन्द्र अग्रवाल प्रयागराज पश्चिम, कौशल किशोर श्रावस्ती, राजकुमार चाहर बुलन्दशहर के डिबाई, अशोक बाजपेयी मैनपुरी, संजय सेठ शाहजहांपुर के कटरा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह फतेहपुर के विन्दकी, सुरेश तिवारी उन्नाव के सफीपुर, डा. धमेन्द्र सिंह सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ, अश्वनी त्यागी अमरोहा के धनौरा तथा क्षेत्रीय संगठनमंत्री रत्नाकर महराजगंज के फरंेदा, भवानी सिंह मथुरा के छाता में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।