अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी के जायस नगर पालिका के चेयरमैन का केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नाम लिखा गया लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में उन्होंंने केंद्रीय मंत्री से यूपी में किसी विभाग में आयोग का अध्यक्ष बनवाने की डिमांड की है।
यह भी पढ़ें: 6 फिट गहरे गड्ढे में दफन दो सगे भाईयों के शवों को पुलिस ने खाली प्लाट से किया बरामद
गौरतलब हो कि आगामी 7 सितम्बर को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली -अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर ही थीं। उन्होंंने 6 दिनों के अंदर अमेठी का दूसरा दौरा किया था। अपने दूसरे दौरे पर सलोन विधानसभा में एक सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद अमेठी के जायस में बने राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई।
बताया जा रहा है कि यही पर जायस नगर पालिका के चेयरमैन महेश प्रताप सोनकर ने केंद्रीय मंत्री को इस आशय के साथ एक लेटर दिया कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में किसी विभाग का अध्यक्ष बना दिया जाए। इत्तेफाक से वो लेटर किसी व्यक्ति के हाथ लग गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं।
जायस सैदाना के सभासद पति सैयद सादिक मेंहदी का कहना है कि जिससे एक नगर पालिका नहीं संभल रही वो प्रदेश का विभाग क्या सम्भालेगा? उन्होंने कहा के बीजेपी का ये वही चेयरमैन है जिसनें आज तक इलाके में शौचालय निर्माण का भुगतान नही किया। उन्होंने कहा कि भुगतान नही होने की वजह ये है के लाभार्थी मुस्लिम हैं, और चेयरमैन केवल सोनकर समाज का ही भुगतान करेंगे।