Meerut News: मेरठ पहुंचे भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत, बोले- सरकार रच रही यूनियन को तोड़ने के षड़यंत्र

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने आज यहां कहा कि कृषि कानूनो की वापसी के बाद से यूनियन के प्रति बड़े बड़े षड़यंत्र रचे जा रहे हैं ।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2022-07-14 16:27 GMT

 मेरठ: मेरठ पहुंचे भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत (Youth National President Chaudhary Gaurav Tikait) ने आज यहां कहा कि कृषि कानूनो की वापसी के बाद से यूनियन के प्रति बड़े बड़े षडयंत्र रचे जा रहे है तानाशाहों द्वारा लगातार यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा को तोड़ने के नाकाम प्रयास किये जा रहे हैं पर यूनियन के प्रति हिन्दुस्तान के किसानों की आस्था व विश्वास के सामने हमेशा नाकामयाब साबित हो रहे हैं ।

हमारी लड़ाई किसानों के हितों को भूलने वाली सरकार से है- गौरव टिकैत

गौरव टिकैत आज यहां भारतीय किसान यूनियन मेरठ युवा प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम टीकरी में आयोजित अन्त्योदय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गौरव टिकैत ने कहा कि हमारी लडाई किसी पार्टी विशेष की सरकार से कभी नही रही, हमारी लड़ाई दशको से मौजूदा सरकार से रही है जो किसानों के लिए बड़े बड़े वायदे करके सत्ता में आती है और किसानों के हितों को ही भूल जाती है । उन्होंने कहा कि देश के किसानों को विनाशकारी तीन कानूनो की नही बल्कि एम एस पी की गारंटी का कानून दो, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को राहत दो, ट्यूबवेल पर मीटर लगाकर किसानों की दयनीय आर्थिक हालात में नासूर पैदा करने काम न हो ।

गौरव टिकैत आगे कहा कि भारतीय किसान यूनियन की युवा इकाई संगठन विस्तार व यूनियन की विचारधाराओ को ग्राम के अंतिम किसान तक पहुँचाने का काम कर रही है, देश के किसानों का भविष्य बेहतर बने इसके लिए भाकियू युवा इकाई का हर कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ अन्त्योदय कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गाँव के अंतिम किसान तक पहुँचने का काम करेंगे।

मेरठ युवा प्रकोष्ठ का विस्तार

गौरव टिकैत द्वारा अन्त्योदय कार्यक्रम के दौरान मेरठ युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए नितिन (मोनु) को जिला सचिव ,सोनू ढढरा को जिला सचिव ,विकरांत को तहसील महासचिव ,आदित्य को तहसील उपाध्यक्ष ,मोहित को ग्राम अध्यक्ष टिकरी ,संजय कुमार को ग्राम सचिव टिकरी ,ओमवीर सिंह को तहसील संग्रक्षक ,राजपाल सेनी को ग्राम अध्यक्ष जानी को नियुक्ति पत्र सौंपकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

मेजर चिंदोडी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन मोनू टीकरी व ओमवीर सिंह द्वारा युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अंकित डांगी ने किया । युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि जिला मेरठ में चौधरी राकेश टिकैत, चौधरी नरेश टिकैत व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन को मजबूत बनाने का कार्य पूरी ताकत के साथ किया जा रहा है जिले के सभी युवा कार्यकर्ता अन्त्योदय कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को यूनियन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजपाल धनोरा, उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नरेश मवाना, सतबीर जंगेठी, सुशील कुमार पटेल, हर्ष चाहल, बबलू सिसोला, कपिल धधरा, सुरेंद्र योगी, अंकित डांगी, महकार दौराला, विकास वलीदपुर, विनेश प्रधान छुर्र, मनोज खत्री, मोनू ढिंढाला, प्रमोद गुन, दुष्यंत नंगला, रोशन नंगला, विकास नंगला, सोनू धधरा, डीके, आदित्य टिकरी, सोनी टिकरी, मोहित टिकरी, अर्जुन डांगी, दीपक जाटोली, छोटू, प्रवित, अंकित दांतल, संजीव दांतल, विपुल, दुष्यंत नंगला, कमल, अरूण त्यागी, आदि उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News