Block Pramukh Election Update : भाजपा ने 334 सीटें निर्विरोध जीती, 476 पदों के लिए मतदान कल

प्रदेश भर में 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए हो रहे चुनाव में 349 पदों के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गए हैं।

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-07-09 14:00 GMT

मतदान का सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Block Pramukh Election: ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए 10 जुलाई को होगा मतदान। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर नामांकन और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति और निर्विरोध हुए चुनाव की जानकारी दी गई। आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए हो रहे चुनाव में 349 पदों के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गए हैं। भाजपा ने 334 सीटें निर्विरोध जीती ली हैं। जबकि कल 10 जुलाई को 476 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए क्षेत्र पंचायत के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के कुल 825 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए कुल 1779 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 68 नामांकन पत्र खामियों की वजह से रद्द कर दिए गए थे और कुल 1710 प्रत्याशी वैध पाए गए। इनमें से 187 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके चलते 349 पदों पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया। अब शेष बचे 476 पदों के लिए 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।

गौरतलब है कि गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रत्याशियों के बीच कई स्थानों पर तीखी झड़प भी हुई थी। इस दौरान कुछ बीजेपी समर्थकों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ भी धक्कामुक्की करने से बाज नहीं आए, वहीं लखीमपुर खीरी में तो सारी हदें पार कर दी गईं। यहां महिला प्रस्तावक के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर डाली, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ समेत पूरे थाने को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।

ब्लॉक डिटेल

प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद की संख्या: 825

कुल नामांकन प्राप्त की संख्या: 1779

रद्द हुए नामांकन: 68

वैध प्रत्याशी: 1710

नाम वापसी: 187

निर्विरोध प्रमुख पदों की संख्या: 349

सविरोध प्रमुख पदों की संख्या: 476

Tags:    

Similar News