फूंका गया जिनपिंग का पुतलाः समाजवादियों ने निकाला गुस्सा, जताया विरोध

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी -जिनपिंग का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया |

Update: 2020-06-19 12:56 GMT

बाराबंकी: बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी -जिनपिंग का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया | इस दौरान उनका गुस्सा भारत की केन्द्र सरकार पर भी देखने को मिला, समाजवादी पार्टी ने चीनी सामानो के बहिष्कार के साथ केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता से पायल की कि न वह चीन में निर्मित सामान खरीदे और न ही यहाँ के व्यापारी उन्हें बेंचे|

ये भी पढ़ें:उमड़ा जनसैलाब: रो पड़ी हर किसी की आँखें, ऐसे विदा हुए हमारे शहीद जवान

मामला बाराबंकी के व्यात्तम छाया चौराहे का है

बाराबंकी के व्यात्तम छाया चौराहे पर आज समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और उनके हाथों में चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला था और होठों पर चीन विरोधी नारे थे| समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के साथ केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे, नैरा लगाने के बाद उन लोगों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन की और देखते ही देखते पुतला धूं-धूं कर जलने लगा| समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन में निर्मित वातुओ का वहिष्कार करने की अपील के साथ व्यापारियों से उसे न बेचने की अपील भी की|

ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण का रास्ता साफ, कोर्ट ने निर्माण को सही बताया

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने कहा कि चीन हमारे सैनिकों को मार रहा है भारत की केंद्र सरकार अपनी सरकार बनाने में मस्त है | हाफिज अयाज ने कहा कि देवगौड़ा के नेतृत्व वाली सरकार में जब उनके नेता मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थे तो चीन को 4 किलोमीटर पीछे भागना पड़ा था और आज जो केंद्र सरकार है वह देश से कुछ लोगों को बाहर निकालने के लिए 56 इंच का सीना रखती है मगर दुश्मन देश आँखें दिखाता है तो भीगी बिल्ली बन जाती है | जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वह चीन में निर्मित वस्तुओं का वहिष्कार करें और यहाँ के व्यापारी चीनी सामानो को न बेंचें |

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News