Agra Crime News: जहरीली शराब बनाने वाले सात तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने तीन मोबाइल चोर भी पकड़े

Agra Crime News: जहरीली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Praveen Sharma
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-12 23:42 IST

तस्करों के साथ पुलिस (फोटो: सोशल मीडिया)

Agra Crime News: जहरीली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों के दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लाख रुपये की अवैध शराब भी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि फतेहाबाद के गांव भीखनपुर के जंगलों में जहरीली शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई कर जहरीली शराब बनाने वाले 7 लोगों को दबोच लिया।
इस दौरान दो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए नकली शराब बनाने वालों में मुख्य अभियुक्त रिंकू पुत्र भगवान सिंह है। पुलिस ने उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।


तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार
लूट की वारदात के बाद थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने 24 घंटे में 3 मोबाइल लुटेरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की जाने वाली एक अपाचे बाइक भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि हाथरस रोड स्थित पीली पोखर निवासी रविंद्र शर्मा पुत्र बनवारी लाल का मोबाइल 10 जुलाई को लुटेरे टेढ़ी बगिया डिपो के सामने से उस समय लूट कर भाग गए, जब वे अपने घर जा रहे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। 11 जुलाई को पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी वक्त पुलिस को सूचना मिली कि शाहदरा पुल के नीचे 4 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर देख लिया उनका चौथा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले अपाचे बाइक भी बरामद की है।




Tags:    

Similar News