Etah News: जनता दरबार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता- एटा डीएम

Etah News: जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बीती रात्रि एटा के कोषागार पहुंचकर चार्ज लिया। वह सीईओ औद्योगिक विकास प्राधिकरण भदोही के पद से स्थानांतरित होकर एटा आये हैं।

Update:2023-09-05 20:21 IST
(Pic: Newstrack)

Etah News: एटा जनपद में आज तक के सबसे युवा 2014 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जिलाधिकारी एटा का 111वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह एक ऐसे होनहार युवा अधिकारी है जिन्होंने पहले वर्ष 2012 में आईपीएस की परीक्षा पास की उसके बाद वर्ष 2014 में आईएएस पास कर प्रशासनिक अधिकारी बने। एटा के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने सबसे पहले अपना परिचय दिया उसके बाद सभी पत्रकारों से परिचय लेने के बाद उन्होंने बताया कि उनका बिहार व उत्तर प्रदेश से काफी नजदीकी का रिश्ता है। वह मूलरुप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले है तथा उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। यानी उनकी जन्म भूमि उत्तर प्रदेश रही है। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे।

उन्होंने बताया कि मैने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गोरखपुर में ही यूपी बोर्ड से प्राप्त की है। साथी उन्होंने बताया उन्हें तमिल भाषा का भी ज्ञान है। वह तमिल भी काफी अच्छी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी शिकायत पर अधिकारी कर्मचारी से बात कर सीधे समाधान कराया जाएगा।

आपको बताते चलें नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बीती रात्रि एटा के कोषागार पहुंचकर चार्ज लिया। वह सीईओ औद्योगिक विकास प्राधिकरण भदोही के पद से स्थानांतरित होकर एटा आये हैं। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सोमवार को देर रात्रि जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रेम रंजन सिंह इससे पूर्व जॉइन्ट मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, सीडीओ उन्नाव, प्रयागराज, वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त अलीगढ़, वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी संत कबीर नगर आदि विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ कोषाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News