Agra News : बटेश्वरधाम में भव्य दीपोत्सव, लाखों दीपकों से झिलमिलाए यमुना के घाट और शिव मंदिरों की श्रृंखला
Agra News :बटेश्वर में सैकड़ों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर श्रंखला , यमुना नदी की लहरें और दीपोत्सव आयोजन। ऐसा अलौकिक नजारा देखकर भक्त मंत्रमुग्ध रह गए।
Agra News : आगरा जनपद (Agra District) के तीर्थ धाम बटेश्वर (Bateshwar) में सैकड़ों वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर श्रंखला (Shiva temple) , यमुना नदी की लहरें और दीपोत्सव आयोजन । ऐसा अलौकिक नजारा देखकर भक्त मंत्रमुग्ध रह गए। लाखों दीपकों से झिलमिलाई ब्रज की काशी का खूबसूरत नजारा देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही । हर वर्ष की तरह तीर्थ धाम बटेश्वर में लगने वाले ऐतिहासिक पशु एवं लोक मेला का आयोजन जिला पंचायत आगरा (Zilla Panchayat Agra) द्वारा किया जाता है।
सैकड़ों वर्ष से लगते चले आ रहे पारंपरिक मेले का उद्घाटन मंगलवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। तो वहीं मंगलवार की देर शाम को ब्रज की काशी बटेश्वर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत आगरा के तत्वधान में किया गया। बटेश्वर के यमुना किनारे घाटों पर ऐतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर करीब 2 लाख 51 हजार दीपक एक साथ जलाए गए। जिससे शिव मंदिर श्रंखला के साथ यमुना की लहरें झिलमिला उठी और अयोध्या नगरी जैसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला। चारों तरफ दीपक ही दीपक और उनकी रोशनी जगमगाती हुई नजर आई ।
इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बटेश्वर धाम पहुंचे । भव्य नजारा देखकर बम भोले के जयकारों और जयघोष से गूंज बटेश्वर मंदिर गूंज उठा । इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी एवं राकेश बाजपेई ने यमुना मैया का पूजन कराया। वही बटेश्वर में हुए दीपोत्सव के कार्यक्रम को सभी ने सराहा वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजन को और बड़े स्तर पर कराने की नेताओं द्वारा बात कही गई।
वहीं तीर्थ धाम बटेश्वर में प्राचीन मेले के साथ अन्य कार्यक्रमों को पर्यटन स्थल पर बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, विधायक वाह पक्षालिका सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह,, सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, विधायक फतेहाबाद जितेन्द्र बर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह राठौर स्थानीय नेता दीपोत्सव ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने। दीपोत्सव कार्यक्रम की जमकर सराहना की जा रही है ।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021