आसमान से बरसी आफत: अलीगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बेटी की मौत, मां गंभीर

अलीगढ़ में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां घायल हो गयी हैं।

Report :  Garima Singh
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-18 20:19 IST

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 

Aligarh News: मानसून दस्तक दे रहा है और इस बारिश में किसान खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं, लेकिन अलीगढ़ में इस बारिश में आसमान से गिरी बिजली ने एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। इगलास के हरौता गांव के खेत में श्रीनिवास का परिवार खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इस दौरान बारिश के साथ गिरी बिजली ने16 साल की युवती को निगल लिया। जबकि मां गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

दरअसल, इगलास के गांव हरोता में श्री निवास अपने परिवार के करीब 22 लोगों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इस दौरान श्री निवास की पत्नी मालती और उसकी बेटी अंजलि भी परिजनों के साथ खेत पर धान की की रोपाई कर रही थीं, तभी अचानक बारिश तेज हो गई। इस दौरान आसमान से बिजली भी गिरी। इस बिजली की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवती अंजली की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी मां मालती गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।


गांव के लोग दहशत में

बारिश थमने पर पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में खेत पर फसल लगाने के दौरान मौजूद लोग अपनी आंखो से मौत का भयानक मंजर करीब से देखने के बाद दहशत में हैं। 

Tags:    

Similar News