Aligarh News: बिना अनुमति कांग्रेस नेताओं ने निकाला जलूस, पूर्व विधायक समेत 75 पर मुकदमा

Aligarh News: कांग्रेस हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल सहित 75 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Report :  Garima Singh
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-14 01:48 IST

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ( फोटो: सोशल मीडिया)

Aligarh News: अलीगढ़ में पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कांग्रेस हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल सहित 75 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना देहली गेट में धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन करने के मामले में यह मुकदमा चौकी प्रभारी की ओर से दर्ज किया गया है.

महंगाई को लेकर राजनीतिक दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सोमवार को विवेक बंसल के नेतृत्व में शाह जमाल के एडीए कॉलोनी में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच पुलिस ने थाना देहली गेट की ओर बढ़ रही भीड़ को आगे बढ़ने से रोक दिया था।
इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर किसी भी कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जबकि भीड़-भाड़ पर रोक के बावजूद उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव और जिला पंचायत अध्यक्ष के स्वागत समारोह जैसे भारी-भरकम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस मामले में देहली गेट थाना प्रभारी प्रवेनद्र कुमार ने बताया कि एडीए पुलिस चौकी इंचार्ज ईशांत सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेसियों द्वारा एडीए कॉलोनी स्थित खुर्शीद लॉज में बिना अनुमति के जनसभा व जुलूस निकाला गया था।
इस दौरान विवेक बंसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, यूथ कांग्रेस के सचिव सागर तोमर सहित करीब 70-75 कार्यकर्ता मौजूद थे जो कोविड-19 गाइड लाइन के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे। इसके साथ ही न चेहरे पर मास्क था और न ही लोगों ने दो गज की दूरी बनाई थी जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा था।


Tags:    

Similar News