Aligarh News: पीड़ित की समस्या न सुनना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, SSP ने की कड़ी कार्रवाई
Aligarh News: अलीगढ़ जिले में तीन दिनों तक घटना स्थल का निरीक्षण नहीं करना और वादी की समस्या नहीं सुनना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया।;
Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में तीन दिनों तक घटना स्थल का निरीक्षण नहीं करना और वादी की समस्या नहीं सुनना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। ड्यूटी में निष्क्रिय रहने पर थाना प्रभारी छर्रा अश्वनी कौशिक को एसएसपी ने पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रमोद कुमार मलिक को छर्रा थाने का प्रभारी बनाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी द्वारा 23 जुलाई को थाना छर्रा का मुआयना किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी अश्वनी कौशिक को NCR की जांच में 02 दिन व FIR की जांच में 03 दिन तक भी घटनास्थल का निरीक्षण न करने एवं वादी की समस्या न सुनने और अभिलेखों के रख-रखाव में मिली खामियों व शिथिल थाना प्रबंधन के कारण थाना प्रभारी छर्रा के पद से हटाकर दिया गया। अब अश्वनी कौशिक को क्राइम ब्रांच भेजा गया है।
लापरवाही को लेकर एसएसपी सख्त
अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा है कि जनसुनवाई को प्रभावी व बेहतर बनाने के लिए थाना प्रभारी को सक्रिय रह कर ड्यूटी करनी है। थाना छर्रा में मुआयने के दौरान कई खामियां मिली थी। जिसकी विभागीय जांच कराई गई थी। इस लापरवाही को लेकर एसएसपी सख्त दिखे। और मंगलवार को थाना प्रभारी को हटा दिया।
एसएसपी ने स्वंय तीन दिन पहले छर्रा थाने का निरीक्षण किया
तीन दिन पहले छर्रा थाने का वार्षिक निरीक्षण के लिए एसएसपी कला निधि नैथानी स्वयं गए थे। एसएससी के साथ निरीक्षण में छह सदस्यीय टीम भी साथ गई थी। एसएससी के साथ पहुंची टीम ने थाना प्रभारी द्वारा दिए गए स्टेटमेंट का सत्यापन और चेकिंग कराई।
अभिलेखों के रखरखाव में खराबी मिलने से एसएसपी ने की कार्यवाई
एसएससी के साथ पहुंची टीम ने थाने के मरम्मत कार्य, राजकीय संपत्ति, शस्त्र-कारतूस की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य संपत्ति, मालखाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, परिसर, कर्मचारियों की बैरक की साफ-सफाई की चेकिंग की गई थी, अभिलेखों के रखरखाव खराब मिलने व थाना प्रभारी की लापरवाही पर एसएसपी ने नाराजगी जताई थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी अश्वनी कौशिक पर गाज गिर गई।