Aligarh : AMU में कुरान की आयत वाला मोनोग्राम प्रयोग करने पर रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस

Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर हामिद अली ने कुरान की आयतों वाला मोनोग्राम इस्तेमाल नहीं करने पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।

Report :  Garima Singh
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-11-10 15:30 GMT

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मोनोग्राम को लेकर उठ रहे विवाद पर एएमयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुरान की आयत वाला मोनोग्राम एएमयू में कहां प्रयुक्त नहीं होगा। इस मामले में रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने सर्कुलर जारी किया है।

विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि एएमयू के कार्यकारी परिषद के रिजोल्यूशन 4 अक्टूबर 2005 और रिजोल्यूशन संख्या 15, 17 जनवरी 2015 के अनुसार बैठकों के नोटिस, निमंत्रण पत्र, पंपलेट, परीक्षा और टेस्ट उत्तर पुस्तिकाओं, कैलेंडर, फाइल कवर, प्रोजेक्ट और लैब रिपोर्ट, परीक्षा और प्रवेश पत्र, लेटर हेड आदि दस्तावेजों की अल्पकालिक प्रकृति के कारण कुरानी आयत के संभावित अनादर से बचने के लिए कुरानी आयत वाले विश्वविद्यालय के मोनोग्राम का उपयोग नहीं किया जाएगा। हालांकि ऐसे मामलों में आयत के स्थान पर सर्किल में पांच सितारा वाला मोनोग्राम इस्तेमाल किया जा सकता है।


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर हामिद अली ने कुरान की आयतों वाला मोनोग्राम इस्तेमाल नहीं करने पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया।

सर्टिफिकेट पर भी कुरान की आयतें नहीं

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से मिलने वाले सर्टिफिकेट पर भी कुरान की आयतें नहीं हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति डा तारिक मंसूर को पत्र भेज कहा था कि इस्लामिक कल्चर को नजरअंदाज किया जा रहा है जो कि अफसोस की बात है। कुलपति को इसके लिए जांच कमेटी बैठानी चाहिए।


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा है कि एएमयू डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, अंतिम वर्ष की मार्कशीट, डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा जारी छात्रों के चरित्र प्रमाण पत्र, शेरवानी, बैज, एएमयू ध्वज, भवन, ग्लो और साइन बोर्ड, किताबों, मोनोग्राफ, डायरी, पीजी डिज़र्टेशन और पीएचडी थीसिस पर कुरान की आयत के साथ मोनोग्राम का प्रयोग जारी रहेगा। रजिस्टर अब्दुल हमीद ने नोटिस जारी कर सभी संबंधित दस्तावेजों में रिजाल्यूशन का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया गया है।

Tags:    

Similar News