Etah News: वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना नियमों का उल्लघंन, स्वास्थ्य कर्मी उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Etah News: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कोविड नियमों कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।;

Report :  Sunil Mishra
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-08-02 19:51 IST

कोरोना वैक्सीनेशन की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Etah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना से बचाव के लिए कोविड (Covid) नियमों कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। और वहीं सरकार ने कोरोना (Corona) नियमों का पालन न करने वालों को सजा का भी नियम बना रखा है। वहीं एटा (Etah) के जिला मुख्यालय स्थित जिला पुरूष चिकित्सालय में आज कोविड वैक्सीनेशन बूथ पर खुले आम स्वास्थ्य कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे।

दसअसल आज जब दोपहर में जिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है। जहां पर वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी भीड़ एक ही स्थान पर एकत्र थी। और यहां तक की लोग एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक-नजदीक लाइन में खड़े हुये नजर आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। और न नियमानुसार वैक्सीनेशन के बाद महिला पुरूषों के बैठने की भी कोई भी व्यवस्था कहीं पर नजर आ रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लघंन की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वैक्सीनेशन सेंटर पर उड़ी रही कोरोना नियमों की धज्जियां

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी राम सिंह ने बताया कि सभी कोविड वैक्सीनेशन बूथों पर वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ लगी हे। लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। और जिसके बाद प्रशासन से सहयोग भी नहीं मिल रहा है। किसी भी बूथ पर भीड़ रोकने व कोरोना नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है।

जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बैठने की व्यवस्था नहीं 

वहीं जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बैठने की व्यवस्था नहीं है। जिस पर उन्होंने कहा कि साइड में बैठने की व्यवस्था है। लेकिन किंतु वास्तविकता में चिकित्सालय में कुर्सी तक नजर नहीं आयी। वैक्सीनेशन रूम (बूथ) तलाशने पर केन्द्र प्रभारी डॉक्टर सौरभ गुप्ता भी नजर नहीं आये।

वहीं जिला चिकित्सालय में भी इन दिनों कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ओपीडी मे डाक्टरों को दिखाने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी पालन कराने को तैयार नहीं है।

Tags:    

Similar News